RRB ALP Notification 2024 : आरआरबी एएलपी में 5696 पदों के लिए निकली बंपर भर्ती
सहायक लोको पायलट भर्ती 2024 परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए खुशखबरी है। यदि आप भी RRB ALP Notification 2024 Examination का इंतजार कर रहे है तो आप 20 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
RRB ALP Notification 2024 out
RRB ALP Notification 2024 out : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट के 5696 रिक्त पदों की भर्ती के लिए Notification जारी कर दिए हैं।
RRB APL Examination में उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री है, वे सभी RRB ALP की आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in में जानकर 20 जनवरी 2024 से अपना online आवेदन कर सकते है।
RRB ALP Notification 2024 PDF
RRB ALP (भारतीय रेलवे बोर्ड) एक ऐसी संस्था है जो सहायक लोको पायलट की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करती है।
RRB ALP बोर्ड ने सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए 18 जनवरी 1024 को 5696 पदों की भर्ती के लिए अपना नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसे सभी उम्मीदवार भारतीय रेलवे बोर्ड की official website में जाकर (https://indianrailways.gov.in) download कर सकते हैं।
RRB ALP Notification 2024 PDF में उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की शर्ते, आयु सीमा, आवेदन करने के लिए steps, चयन प्रक्रिया और परीक्षा शुल्क से जुड़ी सभी जानकारी देखने को मिल जायेंगी।
RRB ALP Notification 2024 Examination की अंतिम तिथि
ALP Vacancy 2024 का आवेदन सभी उम्मीदवार 20 जनवरी 2024 से ऑनलाइन तरीके से कर सकते है। ALP Recruitment 2024 में आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2024 तय की गई है।
यानी की RRB APL Examination में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार 19 फरवरी 2024 से पहले अपना आवेदन RRB की वेबसाइट में जाकर कर सकेंगे।
RRB ALP Recruitment 2024 Age Limit
RRB ALP Notification 2024 के अनुसार सहायक लोको पायलट की परीक्षा में 42 वर्ष तक के उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते है।
जिन आवेदको को आयु 42 वर्ष से ज्यादा हो चुकी में वे इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र नही होंगे।
RRB ALP Application Fee 2024
यदि आप ST/SC/Ex-Serviceman / PWDs / Female / Transgender आवेदक है तो आपको 250 रु और Genral और OBC आवेदको को 500 रु RRB APL Examination Fees रखी गई है।