RK Swamy IPO : RK Swamy IPO का इंतजार करने वाले सभी लोगो के लिए खुशखबरी है। RK Swamy IPO 4 March 2024 को खुलेगा। RK Swamy मार्किट Servises उपलब्ध कराने वाली कंपनी है, इस कंपनी का IOP 6 march 2024 को Close होगा, तो चलिए बिना देरी किए RK Swamy IPO GMP, RK Swamy Lot Size, RK Swamy Share Price, RK Swamy Listing से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से जानते है।
RK Swamy Company Kya करती है
भारत में RK Swamy Limited कम्पनी की स्थापना साल 1973 में हुई थी, यानी कि इस कंपनी के पास 50 साल से ज्यादा का Business करने का एक्सपीरियंस है। यदि हम RK Swamy limited कम्पनी के काम की बात करे, तो Media, Creative, Market Research और डाटा एनालिटिक्स के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है।
RK Swamy IPO Details
अगर आप भी शेयर मार्केट में Latest IPO का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि RK Swamy ने अपना IPO लेकर आ चुकी है, जिसका नाम RK Swamy IPO Market Service है।
RK Swamy कम्पनी स्टॉक मार्केट से 423.56 करोड़ रु की फंडिंग पाने के लिए अपना IPO 4 March 2024 को खुलेगा और RK Swamy IPO की समाप्ति की तारीख 6 March 2024, दिन बुधवार तय है।
RK Swamy IPO Price Band & Lot Size
Sabi ने RK Swamy IPO की फेस वैल्यू 5 रु प्रति शेयर तय कर दिया है। RK Swamy IPO Stock Price 270 rupees से 288 rupees देखने को मिलता है। यदि हम RK Swamy IPO Lottery Size की बात करे, तो RK Swamy IPO में 50 शेयर का लोट साइज देखने को मिलता है। हम आपको बता देंना चाहते है कि यदि आप RK Swamy IPO में निवेश करने की सोच रहे है, तो आपको इस IPO 14,400 rupees निवेश करना होगा।
RK Swamy मार्किट सर्विसेज कंपनी ने 1 march 2024 को 187.52 करोड़ रूपए एंकर इंटवेस्टर से जुटा लिए है। RK Swamy IPO द्वारा 65,00,937 शेयर की कीमत 288 रु इक्विटी पर अपने एंकर इन्वेस्टर्स को आवंटित करने की मंजूरी दी गई है।
एंकर इश्यू कंपनी ने RK Swamy IPO के 50.03 करोड़ रूपए के शेयर खरीदकर भारत की सबसे बड़ी Institutional कम्पनी बनकर उभरी है। इसके अलावा आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने RK Swamy के 20 करोड़ रु के शेयर्स खरीदे है।
RK Swamy GMP
इन्वेस्टर गेन से प्राप्त एक रिपोर्ट्स के अनुसार RK Swamy IPO आज 55 रु के प्रीमियर पर Gre Market पर Trade कर रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि RK Swamy IPO में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर्स को पहले ही दिन 19.10% Profit देखने को मिल सकता है और शेयर मार्केट में RK Swamy की Listing 343 rupees के आसपास देखने को मिल सकती है।
RK Swamy IOP Alotment
यदि हम RK Swamy IOP Alotment की बात करे, तो हम आपको बता दे कि RK Swamy IOP पर निवेशकों द्वारा दाव लगाने के लिए इस शेयर को 7 March, 2024 को अलॉट किए जायेंगे। इसके आलावा जिन निवेशकों ने RK Swamy IOP में पैसा इन्वेस्ट किया था, लेकिन वे RK Swamy IPO के दायरे से बाहर है, उनका पूरा पैसा 11 March 2024 को रिफंड कर दिया जाएगा।
हम आपको बता दे कि कैफिन टेकोनोलॉजिंस्ट लिमिटेड इश्यू सिर्फ एक रजिस्टार है, SBI Capital market Limited, IIFL Security Limited और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर लिमिटेड RK Swamy IPO के लीड बुक रनिंग मैनेजर है।
RK Swamy IPO Listing
RK Swamy कम्पनी के यदि हम Promoters की बात करे, तो श्रीनिवासन के स्वामी और नरसिम्हन कृष्णा स्वामी इस कंपनी के प्रमोटर्स में शामिल है, हम आपको बता दे कि RK Swamy IPO की NSE और BSE में लिस्टिंग 12 March 2024 को होगी।
श्री निवाशन K Swami, नरसिम्हन कृष्ण स्वामी, इवास्टन पायनियर फंड और प्रेम मार्केटिग वेंचर्स Offer For Sell में अपने 87 लाख शेयर बेचेगी।
°शेयर मार्केट सही है या गलत : Share Market Sahi hai ya Galat
°शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए
°[1 Lakh per Month] Mobile se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe in Hindi
°Beyond Snack Success Story : देखिए कैसे सिर्फ केले के चिप्स बेचकर कमाए करोड़ों रुपए