Renault Kwid EV Launch Date In India & Price : भारतीय बाजार में Renault auto मेकर्स Cars को ज्यादातर लोग काफी पसंद करते है। Renault कंपनी की लगभग सभी मॉडल की Cars में शानदार Performance और स्टाइलिश Features देखने को मिलते है। भारतीय बाजार में बढ़ती EV electric Cars की बढ़ती डिमांड को देखकर Renault Auto मेकर्स बहुत जल्द भारत में Renault Kwid EV Car launch करने वाले है।
यदि हम Renault Kwid EV कार की बात करे, तो Ranault ऑटो मेकर्स की तरफ से आने वाली बहुत ही स्टाइलिश Car है। बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत के चलते भारत में आज इलेक्ट्रिक EV ऑटो व्हीकल जैसे की Bike, Scooter, Cars की डिमांड बहुत बढ़ती जा रही है। इसीलिए Renualt कम्पनी Renault Kwid EV Car को भारत में जल्द ही लॉन्च करेगी। तो चलिए बिना देरी किए Renault Kwid EV Launch Date in India और Renault Kwid EV Price In India से जुड़ी जानकारी के बारे में जानते है।
Renault Kwid EV कब लॉन्च होगी | Renault Kwid EV launch date in India
Renault Auto मेकर्स ने Dacia Sprin EV को ग्लोबल मार्केट में Launch कर दिया गया है, जो की Renault Kwid EV Car का Sister Brand है।
यदि हम Renault Kwid EV Upcoming Car Launch date in India की बात करे, तो Renault Auto मेकर्स की तरफ से Renault Kwid EV Launch Date से जुड़ी कोई भी Official जानकारी सामने नही आई है।
लेकिन ऑटोमोबाइल मीडिया रिपोर्ट्स एक्सपर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार Renualt Auto कंपनी Renault Kwid EV Car को साल 2025 तक भारतीय बाजार में Launch कर सकती है।
°Force Gurkha 5 Door Launch Date In India & Price
°2024 Honda Elevate Price In India
°Honda WR-V Launch Date in India & Price
Renault Kwid EV की कीमत कितनी है | Renault Kwid EV Price In India
Ranault ऑटो मेकर्स की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में launch होने वाली शानदार Renault Kwid EV Car इलैक्ट्रिक सेगमेंट की बहुत ही दमदार कार है।
Renault कंपनी की यह शानदार Renault Kwid EV Car अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नही हुई है। यदि हम Renault Kwid EV Price In India की बात करे, तो Renault Auto मेकर्स की तरफ से अभी तक Renault Kwid EV Price से जुड़ी कोई भी Official जानकारी सामने नही आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय बाजार में Renault Kwid EV की कीमत 5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
Renault Kwid EV Specification
Brand Name | Renault Kwid EV |
Renault Kwid EV Fule Type | Electric |
Renault Kwid EV Battery | 26.8kWh Lithium-ion Battery |
Renault Kwid EV Features | Touchscreen infotainment system, digital instrument cluster |
Renault Kwid EV Milenge | up to 230km on a single, fully charged battery |
Renault Kwid EV Top Speed | 105 kmph |
Renault Kwid EV Seating capacity | 5 Seater |
Renault Kwid EV Launch date in India | 2024 (Expected) |
Renault Kwid EV Price in India | ₹5 Lakh (Expected) |
Renault Kwid EV Design कैसा है
Renault कंपनी की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली 5 lakh rupees Under Budget सेगमेंट की शानदार डिजाइन देखने को मिलता है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट की यह शानदार Car बहुत ही स्टाइलिश और किफायती है।
Renault Auto मेकर्स की इस शानदार Car का डिजाइन Renault Kwid पेट्रोल वेरिएंट के जैसा ही डिजाइन देखने को मिल सकता है।
Not: Renault Kwid EV Car के डिजाइन से जुड़ी खास जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
Renault Kwid EV क्या क्या फीचर्स मिलते है | Renault Kwid EV Features
Renault कंपनी की तरफ से भारती बाजार में लॉन्च होने वाली Renault Kwid EV 2025 Upcoming Car है। Ranault मेकर्स की Renault Kwid EV Car इलैक्ट्रिक सेगमेंट की एक इको फ्रेंडली Cars है। इको फ्रेंडली होने के कारण 5 lakh rupees under Budget सेगमेंट वाली 2025 Upcoming Car India Renault Kwid EV काफी किफायती और स्टाइलिश है।
यदि हम Renault Kwid EV इलेक्ट्रिक एसयूवी कर के फीचर्स की बात करे, तो Renault Auto मेकर्स की इस शानदार कार में latest Techonology वाले कई शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Renault कंपनी ने Renault Kwid EV Car को खास बनाने के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स distribution, Tuchscreen इंफोएनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है।
°Hyundai Alcazar Facelift Launch Date In India & Price
°Kia EV9 Launch Date In India & Price
°Audi RS5 Avant Launch Date In India & Price
Renault Kwid EV क्या क्या सेफ्टी फीचर्स है | Renault Kwid EV Safety Features
Renault कंपनी की शानदार Upcoming Car Renault Kwid EV के Features से जुड़ी कोई खास जानकारी अभी उपलब्ध नही है।
लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार Renault कंपनी की Renault Kwid EV car में Multipal एयरबैग, 360° कैमरा, ABS, EBD, Revers पार्किंग सैंसर जैसे कई Safety Features देखने को मिला सकते है।
Renault Kwid EV Battery
Renault कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च होने वाली Renault Kwid EV बहुत ही किफायती इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कार है।
यदि हम Renault कंपनी की Renault Kwid EV Car के Battery की बात करे, तो Renault ऑटो मेकर्स की इस शानदार कार में 26.8 kWh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बैटरी को 10% से 90% तक Full चार्ज करने में 3 से 4 Hours का समय लगता है।
Renault Kwid EV कितना रेंज देती है | Renault Kwid EV Range
Renault कंपनी की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली Renault Kwid EV एक बजट सेगमेंट की Car है।
यदि हम Renault Kwid EV के रेंज की बात करे, तो Renault की तरफ से इस इलेक्ट्रिक कार में 26.8 kWh की बैटरी लगाई गई है, जिससे Renault Kwid EV electric Car में 230 km की रेंज देखने को मिलता है।
Renault Kwid EV Rivels कौन है
Renault Kwid EV Rivels : Renault Kwid EV Renault कंपनी की तरफ से आने वाली एक किफायती इलेक्ट्रिक कार है। यदि आपका बजट 5 लाख रूपए से आसपास है, तो Renault कंपनी की 2025 Renault 5 Seater Upcoming Car आपके लिए बढ़िया Options हो सकता है।
यदि हम Renault Kwid EV के Rivels की बात करे, तो Renault कंपनी की यह शानदार Tata Tiago EV और MG Comet EV जैसी कार Rivels की लिस्ट में शामिल है।
Renault Kwid EV Review in Hindi
हमे उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल Renault Kwid EV launch date in India और Renault Kwid EV price in India में बतलाई गई जानकारी पसंद आई है। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल में बतलाई गई जा करी से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स पूछ सकते है। हम आपके सवाल के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेगे।
यह भी जाने
°Tata Altroz Racer Price In India & Launch Date: Booking, Interior And Features
°Maruti Suzuki eVX Price In India & Launch Date: कब आएगी मारुति सुजुकी और क्या होगा खास
°Tata Curvv Price In India on Road & Launch Date: Design, Interior, Features