Realme Note 50 : हुआ लॉन्च कीमत जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान
Realme Note 50 : Realme अपना एक और स्मार्ट फोन लॉन्च करने की तैयारी में है जिसका नाम Realme Note 50 है। यह फोन 6.74 इंच की डिस्प्ले, 13 Mp (1080) कैमरा, 4 GB Ram और 5000MAH बैटरी के साथ मार्केट में Louch होने वाला है।
Realme Note 50 Features
Realme Note 50 का यह पहला बजट स्मार्ट फोन 6.74 इंच की FHD डिस्प्ले यानी की 1600×700 पिक्सल के साथ आता है। इसके साथ ही इस स्मार्ट फोन में 180Hz टच सैम्पलिंग रेट का सपोर्ट मिलेगा।
Realme Note 50 phone में सिक्योरिटी के मामले में माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर देखने को मिलता है। इसके अलावा 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी इस smart phone में दिया गया है।
इस मोबाइल में 5000 mah power की बड़ी बैटरी 10w Usb Type C चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है।
Realme Note 50 mobile के पीछे तरफ डबल कमरे का सपोर्ट और LED प्लैसलाइट दिया गया है। यदि आपको सेल्फी लेने का सोख है तो इस मोबाइल में आप वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए मेगाफिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्ट फोन 8mm मोटाई और 185 ग्राम के साथ आता है। Realme 50 के इस स्मार्ट फोन में आपको फ्रंट ग्लास, प्लास्टिक बैग के साथ साथ डबल नैनो सिम कार्ड का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।
Realme के इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच, 109.7 सेमी2 डिस्प्ले के साथ ऑक्टा-कोर (2×1.8 GHz Cortex-A75 और 6×1.8 GHz Cortex-A55) CPU और माली G57 जीपीयू भी दिया गया है।
Realme Note 50 lounch Date
Realme Note 50 के इस बेहरारीन स्मार्ट फोन को 23 जनवरी 2024 को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
यदि आप भी इस स्मार्ट फोन को लेने में रुचि रखते है तो आप इसे Realme app store या Realme की official website Realme.com मे जाकर ऑडर कर सकते है।
Realme Note 50 Prize
Realme अपना पहला स्मार्ट फोन 23 जनवरी 2024 को फिलिफिंस में लॉन्च करने जा रहा है। फिलिपिंस में इस स्मार्ट फोन की कीमत PHP 3599 बताई जा रही है। यदि भारतीय मुद्रा की बात करे तो Realme का यह स्मार्टफोन 5400 रु में भारतीय बाजारों में देखने मिल सकता है।
Realme Note 50 Mobile Cooler
Realme के इस new Look स्मार्ट फोन को मिडनाइट ब्लैक और स्काई ब्लू दो कलर के वेरियट में लॉन्च किया जा रहा है।