Mutual fund mein Paisa kitne din mein double hota hai – नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में, म्यूचुअल फंड में पैसा कितने दिन में डबल होता है ?
क्या आप जॉब करते है या फिर आपका कोई छोटा मोटा व्यापार है और आप भी शेयर मार्केट में अपने पैसे इंवेस्ट करके पैसे से पैसे कमाना चाहते हैं। यदि आपका जवाब हां है! तो आज के समय में म्यूचुअल फंड्स आपके लिए बहुत बढ़िया तरीका साबित हो सकता है, जिससे आप बिना किसी Analisis के म्यूचुअल फंड्स में अपना पैसा इन्वेस्ट करके फ्यूचर में अच्छा रिटर्न पा सकते है।
हालाकि Mutual fund Share Market के अधीन होता है और आप जिस भी म्यूचुअल फंड्स को चुनते है, अपनी इन्वेस्टमेंट करते है, उससे आपको कितना रिटर्न मिलेगा, यह सब कुछ स्टॉक मार्केट की ग्रोथ और आपके फंड मैनेजर के ऊपर निर्भर करता है।
यदि आप म्यूचुअल फंड में पैसा कितने दिन में डबल होता है? सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो फिर आप बिल्कुल सही आर्टिकल में आए है। आज आप हमारे इस आर्टिकल में Mutual fund के बारे मे सब कुछ जानेंगे। तो चलिए बिना देरी किए Mutual fund mein Paisa kitne din mein double hota hai? के बारे में जानते हैं।
म्यूचुअल फंड्स क्या है? What is Mutual fund
Mutual Fund एक ऐसी स्कीम होती है, जिसमे Share Market में अपना पैसा Invest करने की सोच रखने वाला हर एक बिग्नर, जिसे स्टॉक मार्केट की समझ बिल्कुल भी नही होती है, वे सब एक म्यूचुअल फंड्स को चुनते है और अपना थोड़ा थोड़ा पैसा उस म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करते है।
फिर आप जो पैसे Mutual fund में जमा किए है, उसे एक Fund मैनेजर अपने टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस करके एक बड़े Capital को Share Market में Invest करता है।
जब शेयर मार्केट की Performance के हिसाब से Fund मैनेजर को अच्छा रिटर्न मिलने लगता है, तब आपके म्यूचुअल फंड्स का फंड मैनेजर आपको स्टॉक मार्केट से पैसे कमा कर देता है और आपकी कमाई होती है। इस काम को करने के लिए आपका Fund मैनेजर आपसे 2% या फिर 3% का चार्ज लेता है।
यानी कि “म्यूचुअल फंड्स एक ऐसी स्कीम है जिसमे छोटे छोटे इन्वेस्टर्स से पैसे लेकर एक Fund मैनेजर आपके पैसे को Stock Market में इन्वेस्ट करता है और आपके पैसे से पैसे कमा कर देता है।“
म्यूचुअल फंड में पैसा कितने दिन में डबल होता है?
आज कल स्टॉक मार्केट में सभी लोग पैसे इंवेस्ट करना चाहते है, लेकिन जानकारी के अभाव और शेयर मार्केट में वित्तीय जोखिमों का डर होने के कारण ज्यादातर लोग Share Market में अपना पैसा इन्वेस्ट करने से डरते है।
आज लोग Share Market में अपना पैसा निवेश करके उसे डबल करना तो चाहते है, लेकिन उनके पास इतना समय ही नहीं होता है कि वे Share Market में इन्वेस्ट कैसे और कहा करे? यह अच्छे से सिख ले।
यदि आप एक बिग्नर है और आप शेयर मार्केट मे अपना पैसा Invest करना चाहते है, लेकिन आपको डर लगता है कि कही आपका पैसा नुकसान न हो जाए, तो ऐसे में म्यूचुअल फंड्स आपके लिए बहुत बढ़िया तरीका है, जिसके द्वारा आप कम रिस्क पर ज्यादा रिटर्न पा सकते है।
हर एक Mutual Fund को एक बहुत ही Highly qualified और experienced Fund मैनेजर चलाता है। ये Fund मैनेजर के पास मार्केट के अंदर की खबर होती है, कब और कौनसा स्टॉक्स खरीदना और बेचना है, मार्केट कैसे परफॉर्म कर सकता है? इसका एनालिसिस करने के लिए एक पूरी टीम होती है, जो पूरे एनालिसिस के बाद आपके पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करते है।
° Sip क्या है – Sip में निवेश कैसे करें?
Mutual fund mein Paisa kitne din mein double hota hai
अब ज्यादातर लोगो का एक कॉमन सवाल होता है कि म्यूचुअल फंड्स में पैसे इंवेस्ट करने पर कितने दिन में डबल होते है? तो दोस्तो हम आपको बता देना चाहते है कि आज के समय में कई ऐसे Broker, AMC है, जो म्यूचुअल फंड्स के द्वारा शेयर मार्केट में आपका पैसा इन्वेस्ट कराती है और आपको हर साल 7% से 60% तब का रिटर्न देती है।
आज कुछ म्यूचुअल फंड्स ऐसे भी है जो बहुत ज्यादा रिस्की है, लेकिन वे म्यूचुअल फंड्स आपको हर साल 70% से 90% तक का रिटर्न भी दे रही है। इस हिसाब से आपका पैसा 1 से 2 सालो में हो डबल हो सकता है।
लेकिन हम मान कर चलते है कि आप ऐसे म्यूचुअल फंड्स को चुनते है, जिसमे वित्तीय जोखिमों का Risk काफी कम हो, तो आप यह मान कर चलिए की यदि स्टॉक मार्केट अच्छा परफॉर्म करता है और आपका म्यूचुअल फंड्स आपको हर साल 15% का भी एक एवरेज रिटर्न देता है, तो आपका पैसा अगले 5 से 7 सालो में डबल हो जायेगा।
म्युचुअल फंड्स में पैसे इंवेस्ट करने के लिए क्या करे?
आज के समय में यदि आप म्यूचुअल फंड्स में अपना पैसा निवेश करना चाहते है, तो आप बड़ी आसानी से सिर्फ कुछ मिनट में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
म्यूचुअल फंड्स में अपना पैसा इन्वेस्ट करने के लिए बाद आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए। यदि आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है, तो आप Groww, Zerodha और Angel One जैसे किसी भी ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट Free में खुलवा सकते है और जब आप KYC Complete कर लेंगे, तब आप अपने बैंक खाते को अपने डीमैट अकाउंट से लिंक करने अपने डीमैट अकाउंट में UPI के जरिए Fund add करके किसी अच्छे से Mutual Fund में अपने पैसे इंवेस्ट कर सकते है।
किसी भी म्यूचुअल फंड्स में पैसे इंवेस्ट करने से पहले आप म्यूचुअल फंड्स और Fund मैनेजर के बारे में पूरी जानकारी जानने के बाद जैसे कि Fund मैनेजर कौन है, Fund मैनेजर की Qualification क्या है, म्यूचुअल फंड्स कौन कौन से Stoks में पैसे इंवेस्ट कर रहा है, म्यूचुअल फंड्स की हर साल की ग्रोथ कैसी है, ये सब जान लेने के बाद ही अपना पैसा किसी भी म्यूचुअल फंड्स में निवेश करे।
° गोल्ड में इन्वेस्ट कैसे करे?
पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है
यदि आप अपने पैसे को खोने से डरते है, तो आपको स्टॉक मार्केट से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि Share Market वित्तीय जोखिमों के अधीन होता है और आपका पैसा डूब सकता है।
यदि आप अपने पैसे को बिलकुल कम रिस्क में इन्वेस्ट करना चाहते है, तो आपका गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते है क्योंकि जैसा कि हम जानते है गोल्ड की कीमत हर साल धीरे धीरे बढ़ती ही जा रही है और गोल्ड में इन्वेस्ट करने वाले लोगो को बहुत अच्छा प्रॉफिट मिल रहा है।
इसके अलावा आप बैंक में FD करवा सकते है क्योंकि Bank FD करवाने से आपका पैसा पूरी तरह से Safe रहता है और आपका पैसे अगले 10 साल बाद डबल हो जाता है। इसके अलावा यदि आपके पास ज्यादा पैसे है, तो आप प्रॉपर्टी में इंवेस्ट कर सकते है क्योंकि प्रॉपर्टी में आज लाखो लोग अपने पैसे इंवेस्ट करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
यदि आपको अपने पैसे में ज्यादा रिस्क नही लेना है और आपको अच्छा रिटर्न भी पाना है, तो आप PPF, EPF, EFT, LIC, Bank FD जैसी स्कीम में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है और अगले 5 से 10 सालो में बढ़िया रिटर्न पा सकते है।
Disclaimer : Stock Market में पैसा Invest करना वित्तीय जोखिमों के अधीन हो सकता है, इसलिए अपने रिस्क के हिसाब से आप कही भी अपना पैसा इन्वेस्ट करे।
हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको म्यूचुअल फंड्स के बारे में सिर्फ जानकारी देना है। हमारा किसी म्यूचुअल फंड्स, किसी संस्था और किसी व्यक्ति से कोई लेना देना नहीं है।
आपको हमारे इस आर्टिकल Mutual fund mein Paisa kitne din mein double hota hai? में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसी ही फाइनेंस से जुड़ी पोस्ट सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।