MG ZS EV Excite Pro Price In India – ब्राटिश कार निर्माता कंपनी MG लक्जरी Cars बनाने के मामले में पूरी दुनिया में पहचानी जाती है। MG कंपनी की कारे बहुत ही स्टाइलिश और अट्रेक्टिव डिजाइन वाली होती है। दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के कारण MG कंपनी की Cars को ज्यादातर लोग काफी पसंद करते है।
ब्रेटिश Car निर्माता कंपनी MG ने स्टाइलिश डिजाइन और धांसू Performance वाली शानदार कार MG ZS EV Excite Pro को Launch कर दिया है। MG कंपनी की इस कार में आपको कई शानदार फीचर्स और दमदार इंजन देखने को मिलता है। तो चलिए बिना देरी किए MG ZS EV Excite Pro Price In India के बारे में जानते हैं।
MG ZS EV Excite Pro Price In India| MG ZS EV Excite Pro की कीमत कितनी है?
MG Car निर्माता कंपनी की तरफ से आने वाली MG ZS EV Excite Pro की कीमत 20,00,000 रु आपको देखने को मिल जायेगी। यदि हम MG ZS EV Excite Pro Price In India की बात करे, तो MG कंपनी की के शानदार कार की कीमत 19,98,000 rupees देखने को मिलती है।
हम आपको बता देना चाहते है कि MG ZS EV Excite Pro Car की कीमत, इस कार के बेस एक्जीक्यूटिव मॉडल से 1,00,000 Rupees ज्यादा है।
यदि हम MG ZS EV Excite Pro के Top Model Essence variants 24,98,000 rupees देखने को मिल जाती है।
° जानिए कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत : Hyundai Creta N Line Interior Features Leaked
MG ZS EV Excite Pro Specification
Brand Name | MG ZS EV Excite Pro |
MG ZS EV Excite Pro Price in India | 19.98,000 lakh rupees |
MG ZS EV Excite Pro Battery | 50.3 kWh |
MG ZS EV Excite Pro Range | 461 KM |
MG ZS EV Excite Pro Battery Variant | 8 Year / 1,60,000 KM |
MG ZS EV Excite Pro Top Speed | 175 kmph |
MG ZS EV Excite Pro Features
MG auto मेकर्स की तरफ से आने वाली MG ZS EV Excite Pro car में एमजी कंपनी की तरफ से कई फीचर्स देखने को मिलते है। यदि हम MG ZS EV Excite Pro Car के खास फीचर्स की बाते करे, तो MG कम्पनी की इस शानदार कार में आपको मल्टी फंक्शन स्टियरिंग व्हील, Tuch screen इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स, पावर विंडो फ्रंट, पावर विंडो रियर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलता है।
Features | Discription |
Performance & Range | 129 kW electric motor, 50.3 kWh battery, 174.33bhp, 280Nm torque, 461 km range on single charge. |
Design & Comfort | Modern design, luxurious interior, striking grille, LED lighting, provides a comfortable driving environment. |
Battery Warranty | 8-year or 160,000 km warranty, assures longevity and reliability of the electric powertrain. |
Emission Compliance | ZEV norms compliant, meeting stringent environmental standards |
Drive Mods | Eco, Sport, and Normal modes, allows personalized driving experience based on preferences and conditions. |
Regenerative Braking | Three levels of regenerative braking, enhances efficiency and provides smoother deceleration |
Sunroof | Dual-pane panoramic, unique in sub-₹20 lakh EVs, enhances aesthetics and interior space |
Tuch & Safety | Over 75 connected features, Level 2 ADAS for advanced safety, ensuring a tech-savvy driving experience |
Digital Key | Segment-first, enables remote start, adds convenience and security |
Drive Modes | Eco, Sport, and Normal modes, allows personalized driving experience based on preferences and conditions. |
MG ZS EV Excite Pro Safety Features
MG Car निर्माता कंपनी की तरफ से आने वाली MG ZS EV Excite Pro Car में कई शानदार सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है। MG कंपनी अपनी सभी मॉडल की गाड़ियों में शानदार क्वालिटी वाले शानदार फीचर्स देती है। यदि हम MG कम्पनी की MG ZS EV Excite Pro Car में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करे, तो इस शानदार कार में आपको Tuch screen इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर डिस्क ब्रेक, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सैंसर, 360° कैमरा जैसे की Safety Features देखने को मिलते है।
°Hyundai Creta, की बिक्री रुकने का नाम नही ले रही है, जानिए क्या क्या मिलेगा आपको
MG ZS EV Excite Pro Design
ब्रेटिस Car निर्माता कंपनी MG की कारे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। हॉल ही में ब्राटिश Car निर्माता कंपनी MG ने MG ZS EV Excite Pro Car को launch कर दिया है। जैसे ही MC कम्पनी की MG ZS EV Excite Pro Car लॉन्च हुई है, इस कार की डिमांड पूरी दुनिया में बढ़ती जा सही है।
यदि हम MG ZS EV Excite Pro Car के डिजाइन की बात करे, तो MG कम्पनी की इस कार का डिजाइन बहुत हो स्टाइलिश है। MG कम्पनी ने इस कार के डिजाइन को खास बनाने के लिए tuchscreen इंफोटेनमेन System, digital instrument cluster, multiple airbag, wirless charging, पैरानेमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स इस कार में दिए है।
MG ZS EV Excite Pro Battery & Range
MC कम्पनी की तरफ से आने वाले MG ZS EV Excite Pro बहुत ही दमदार कार है। यदि हम MG ZS EV Excite Pro Car के बैटरी की बात करे, तो हम आपको बता दे कि MG Auto मेकर्स ने इस शानदार कार 50.3 kWh के बैटरी का इस्तेमाल किया है।
इसके अलावा यदि हम MG कम्पनी की इस कार से मिलने वाले माइलेज की बात करे, तो MG Auto मेकर्स की इस कार से 461 km की Range देखने को मिलता है और इस कार को 10% से 90% तक फुल चार्ज करने में आपको करीब 70 से 80 मिनट का समय लगेगा।
MG ZS EV Excite Pro Review
आपको हमारे इस आर्टिकल में MG ZS EV Excite Pro Price In India में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसी ही Automobile से जुड़ी ताजा जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।
Read More Latest Articles
°Tata Altroz Racer Price In India & Launch Date: Booking, Interior And Features
°Maruti Suzuki eVX Price In India & Launch Date: कब आएगी मारुति सुजुकी और क्या होगा खास
°Tata Curvv Price In India on Road & Launch Date: Design, Interior, Features