Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai : आपने कभी न कभी जिला कलेक्टर का काफिला निकलते हुए तो जरूर देखा ही होगा। आप में से ज्यादातर लोग जिला कलेक्टर के काफिले को देखकर एक IAS officer बनने का सपना देखने लगते है और IAS Officer Kaise Bane सपने को पूरा करने की प्लानिंग में लग जाते है, कि 12 पास करने के बाद आप कैसे IAS Officer banenge?
पर इसी बीच कई ऐसे बच्चे भी होते है जो किसी कारण बस 12th क्लास में Fail हो जाते है, तब उनके मन में यह एक सवाल उठता है कि Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai? तो दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में आपको Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai इसी सवाल की सही जवाब जानने को मिलेगा। इसलिए हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।
IAS Officer Kaise bante hai?
IAS Ka Full Form Indian Administrative Service होता है, Indian Administrative Service का हिंदी मतलब भारतीय सिविल सेवा परीक्षा होती है। भारतीय सिविल सेवा भारत की बहुत ही महत्वपूर्ण सेवा है। Indian Administrative Service का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा बनाई गई सभी सरकारी नीतियों को पूरे देश में अमल में लाना और भारत के विकास में मुख्य भूमिका निभाना होता है।
IAS Officer बनने के लिए क्या करना पड़ता है
यदि आपको पता नहीं है कि IAS Officer बनने के लिए क्या करना पड़ता है तो हम आपको बता दे कि आपको एक IAS Officer बनने के लिए आपको भारत की सबसे कठिन परीक्षा Civil Services को पास करना पड़ता है। भारत में सिविल सेवा परीक्षा को संघ लोक सेवा आयोग हर साल आयोजित करता है। संघ लोक सेवा आयोग को इंग्लिश में Union Public Service Commission कहते हैं। Union Public Service Commission का शॉर्ट नेम UPSC है।
जब आप Union Public Service Commission द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करके अच्छी रैंक हासिल करते है तब आप एक IAS officer बन सकते है। हम आपको बता दे ही UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में हर साल करीब 180 IAS Officer का सेकेशन होता है।
IAS Officer बनने के लिए योग्यता क्या होती है
यदि आप भी एक IAS officer बनने का सपना देख रहे है और भारत में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो इसके लिए UPSC Board ने कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बनाया है, यदि आप उन क्राइटेरिया के सभी निर्देशों के पात्र होते है तो आप IAS परीक्षा में शामिल हो सकते है। IAS officer बनने की योग्यता को हमने नीचे बतलाया है, आप उसे ध्यान से पढ़े
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार के पास भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
- IAS परीक्षा यानी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- यदि आप IAS officer परीक्षा में शामिल होने के लिए मिलने वाले अटेमंट की बात करे तो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा आयोग परीक्षा में शामिल होने के लिए आयोग द्वारा जनरल केटेगरी में आने वे छात्रों को 6 अटेमट और OBC आवेदको को 9 अटेम्ट की Age Limit रखी गई है।
ध्यान दे : ऊपर हमने आपको कुछ ही एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया के बारे में बतलाया है। यदि आप UPSC Eligibility Criteria के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते है तो आप UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.got.in पर जाकर विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते है।
इस प्रकार होती है IAS चयन परीक्षा (IAS selection Process)
यदि आप IAS Eligibility Criteria के सभी निर्देशों के अनुसार योग्य उम्मीदवार है, तभी आप UPSC की सिविल सेवा परीक्षा दे सकते है। हम आपको बताना चाहते है कि IAS Officer बनने के लिए आपको Union Public Service Commission की तरफ से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में अच्छी रैंक लाना जरूरी होता है, तभी आप IAS officer बन सकते है।
Union Public Service Commission द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के मुख तीन चरण होते है
- प्रीलिम्स परीक्षा
- Mains Exam (मुख्य परीक्षा)
- Interview
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में प्रीलिम्स परीक्षा पहला चरण होता है। UPSC प्रीलिम्स परीक्षा एक वैकल्पिक परीक्षा होती है। हम आपको बता दे कि हर साल UPSC मात्र 700 से 800 Post के लिए Notification निकलती है लेकिन पूरे देश में लगभग 10,00,000 से ज्यादा बच्चे इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अवेदन करते है। प्रीलिम्स परीक्षा एक चयन परीक्षा है, upsc इन 10 लाख बच्चों की छटनी करके मात्र 15000 बच्चे को ही UPSC मुख्य परीक्षा मे शामिल होने का मोका देती है और अंत में मात्र 3000 हजार बच्चों को UPSC Interview देने का मोका UPSC आयोग देता है। इन 10 लाख बच्चों में से मात्र 180 बच्चे ही ऐसे होते है जिन्हे Indian Administrative Service (IAS) की Rank मिलती है।
UPSC Mains Exam UPSC IAS selection Process का दूसरा चरण होता है। इस चरण में आपको अलग अलग विषय से जुड़े करीब 9 Exams देने पड़ते है और जब आवेदक यूपीएससी मुख्य परीक्षा पास कर लेता है, तब उसे Interview देने का मोका मिलता है।
Interview UPSC द्वारा IAS Officer Selection Process का आखिरी पड़ाव होता है। जब आपका Interview होता है और आप UPSC Board के आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के सभी चरणों के Clear कर लेते है तब IAS Officer बनने के योग्य हो जाते है।
°Poonam Pandey Income 2024: पूनम पांडे की मोटी कमाई ही उन पर पड़ी भारी
°Sofia Ansari Income Per Month: जानिए कितना पैसा कमाती है सोफिया अंसारी
°Urfi Javed Car Collection: करोड़ों की है मालकिन
Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai
अब अंत में हम आप आपके सवाल Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai! की नहीं? पर आते है। तो दोस्तो हम आपको बता दे कि यदि आप 12th Class में fail हुए है और आपको IAS Officer बनाना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अगले साल 12th class की परीक्षा फिर से देकर पास होना जरूरी है। यदि आप 12th Fail हो और अगले साल 12th class की परीक्षा देकर पास कर लेते हो, तभी आप IAS बन सकते हैं।
यदि आप 12th class में 2 या 3 बार भी Fail हो जाते है और इसके बाद भी यदि आप 12th class में पास होते है और अंत में आप UPSC सिविल सेवा परीक्षा के सभी निर्देशों के योग्य होते हैं, तभी आप IAS officer बन सकते हैं।
आपने हॉल ही में रिलीज़ हुई मनोज कुमार शर्मा की 12th Fail movie तो जरूर देखी ही होगी, कि कैसे Manoj Kumar Sharma चंबल में मंत्रियों की बनी बनाई व्यवस्था का दुस्यत सिंग (ईमानदार पुलिस वाला) की वजह से खराब हो जाने के कारण 12th class में Fail हो जाते है, लेकिन बाद भी फिर से अगले साल पूरी ईमानदारी से 12th की परीक्षा को पास करके IPS Officer बनते है।
ठीक उसी तरह यदि आप किसी भी कारण बस 12th class में Fail हो जाते हैं तो आपको अगले साल पूरी ईमानदारी से 12th pass करके अपने ग्रेड्यूशन के साथ UPSC की परीक्षा की तैयारी करते रहना है और पहले ही अटैम्ट में IAS बनाना है।
टीना डाबी IAS (2015 बेच), श्रृष्टि जयंत देशमुख IAS (साल 2018 बेच) जैसे कई ऐसे नाम है जिन्होंने अपने पहले ही अटैम्ट में IAS Rank हासिल करी है और जब वे कर सकते है तो आप भी IAS बन सकते है।
आपको हमारे इस आर्टिकल Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai में आपका जवाब मिल गया होगा। हमने इस आर्टिकल आसान भाषा में 12th class Fail होने के बाद भी IAS बनना का तरीका उदाहरण सहित समझाने का प्रयास किया है। हमे उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और आपके सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल गए होंगे। यदि आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में जरूर पूछे, हम आपके सभी सवालों का जवाब 24 घंटो के भीतर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
इन्हे भी क्लिक करें
°Bast Mobile Under 12000 5G In India 2024: गजब का कैमरा, बैटरी और फिचर्स
°Aman Gupta Car Collection: इन लक्जरी गाड़ियों का रखते है सोख
°Nora Fatehi Net Worth करोड़ों की है मालकिन, बॉलीवुड पर है दबदबा