Kia Clavis SUV 1st Look Leaked : जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में होगी लॉन्च

भारतीय बाजार में ज्यादातर लोगो को SUV Cars को ही सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी मौके को देखकर Kia ने भारतीय भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द अपने SUV Kia Clavis को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Kia Clavis SUV 1st Look Leaked : जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में होगी लॉन्च

भारत के सबसे बड़े कार निर्माताओं में से एक Kia ने पिछले 4 सालो में सेल्टोज, सानेट और कारेंस जैसे Car Models को लॉन्च किया है।

Kia Clavis SUV 1st Look Leaked
____Kia Clavis SUV 1st Look Leaked

Kia अब भारतीय बाजार में SUV की बढ़ती मांग को देखकर बहुत जल्द Clavis SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Kia का मानना है कि उनकी Clavis SUV Car पत्थर और बीहड़ में भी आसानी से चल सकती है। इस कार के बारे में ज्यादा जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Kia Clavis Expected Features

  • Car का नाम – Kia Clavis है।
  • Car का Segment – kia की यह suv कार Compact SUV हो सकती है।
  • Kia Features – इस Car में आपको Power Window, टच स्क्रीन और इंफोटेनमेंट क्लैमेंट कंट्रोल देखने को मिल सकता है।
  • Kia Clavis Engine – इस कर में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है।
  • Kia Clavis Launch Date – इस SUV Car के Launch Date की पुष्टि kai की तरफ से अभी तक नहीं हुई है।

Kia Clavis Design

Kia Clavis Car की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी बॉक्सी डिजाइन है, जो इस कार में बैठने वालों को भीतर अच्छा स्पेस देती है।

Kia Clavis SUV 1st Look Leaked
____Kia Clavis SUV 1st Look Leaked

इस कर में आपको ग्राउंड में क्लेविस के सामने टाइगर नोज ग्रील का डिजाइन देखने को भी मिल सकता है।

Kia Clavis SUV Interior

Kia Clavis SUV : यह Car 5 सीटर SUV हो सकती है। यदि इस SUV में Intetior की बात करे तो इस कर में बहुत अच्छा स्पेस देखने को मिलेगा।

Kia Clavis SUV 1st Look Leaked
___Kia Clavis SUV 1st Look Leaked

इसके अलावा इस कार में पावर विंडो, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल भी देखने को मिलेगा।

Kia की इस कार के भारतीय बाजार में आ जाने से kia Clavis 5लाख कार बिक्री तक के मुकाम तक पहुंच सकता है।

Kia Clavis Powertain

Kia Clavis की यह कार 1.2L पेट्रोल इंजन, 1.5L डीजल इंजन और 1.0L टर्बो इंजन के साथ भारतीय बाजार में देखने को मिल साथी है।

हालाकि kia Clavis SUV Powertain के बारे में Kiv Company की तरफ से कोई भी पुख्ता अपडेट नहीं आया है।

Kia Clavis Launch Date In India’

Kia Car Company अपनी Kia Clavis की डिजाइनिंग और इंटीरियर के ऊपर काम कर रहा है, इसलिए इसके Launch की Date अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन इस साल के आखिर तक यानी कि दिसंबर 2024 तक यह कार भारतीय मार्केट में launch हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?