Hyundai Alcazar Facelift Launch Date In India & Price: Hundai Auto मेकर्स की कार काफी किफायती और दमदार इंजन वाली होती है। इसी लिए भारत में ज्यादातर लोगो को Hundai कंपनी की कारो को काफी पसंद करते है। भारतीय बाजार में इसी मांग को देखकर हुंडई ऑटो मेकर्स Hyundai Alcazar Facelift Launch In India की तैयारी कर रहे है।
Hundai ऑटो मेकर्स की तरफ से जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली Hyundai Alcazar Facelift कार में हुंडई की तरफ से कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते है। यदि आप भी 30 लाख रुपए का बजट में एक शानदार खरीदने की सोच रहें हैं, तो हुंडई कंपनी की यह 30 lakh Under Upcoming Car Hyundai Alcazar Facelift आपकी पहली पसंद हो सकती है।
तो चलिए बिना देरी किए Hyundai Alcazar Facelift Launch Date in India और Hyundai Alcazar Facelift Price in India से जुड़ी सभी जानकारी जानते है।
2024 Hyundai Alcazar Facelift कब लॉन्च होगी| Hyundai Alcazar Facelift Launch Date in India
हुंडई आती मेकर्स पूरी दुनिया में अपनी लक्जरी गाड़ियों के लिए पहचाने जाते है। भारतीय बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए, हुंडई की तरह से दमदार इंजन वाली Hyundai Alcazar Facelift Launch की बात सामने आई है। इसी कार के लॉन्च की खबर सुनते ही भारत में ज्यादातर लोग Hyundai Alcazar Facelift launch date in India के बारे में जानना चाहते हैं।
यदि हम भारत में Hyundai Alcazar Facelift Launch Date की बात करे, तो हुंडई कंपनी की तरफ से Hyundai Alcazar Facelift Launch Date in India से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नही आई है। लेकिन कुछ ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार हुंडई कंपनी Hyundai Alcazar Facelift car को June 2024 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती हैं।
°Kia EV9 Launch Date In India & Price
°Audi RS5 Avant Launch Date In India & Price
Hyundai Alcazar Facelift की कीमत क्या है | Hyundai Alcazar Facelift Price In India 2024
Hyundai auto मेकर्स की Hyundai Alcazar Facelift date जानकर ज्यादातर लोग Hyundai Alcazar Facelift Price In India के बारे में जानना चाहते हैं। यदि आपका बजट 30 लाख रु का है और आप 30 लाख रु के अंदर एक शानदार लक्जरी कार खरीदना चाहते है। तो हुंडई कंपनी की 2024 Upcoming Car Under 30 lakh rupees Hyundai Alcazar Facelift आपकी पहली पसंद हो सकती हैं।
Hundai ऑटो मेकर्स ने अभी तक Hyundai Alcazar Facelift price in India से जुड़ी कोई भी Official Announcement नही हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार हुंडई कंपनी 17 lakh rupees से लेकर 22 lakh rupees के भीतर Hyundai Alcazar Facelift Car को भारत में लॉन्च कर सकता है।
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में क्या है खास | Hyundai Alcazar Facelift Specification
Car Name | Hyundai Alcazar Facelift |
Hyundai Alcazar Facelift Engine | 1.5L turbo petrol engine & 1.5L diesel engine |
Hyundai Alcazar Facelift Power | 160 PS (Petrol Engine) / 115 PS (Petrol Engine) |
Hyundai Alcazar Facelift Torque | 253 Nm (Petrol Engine) / 250 Nm (Diesel Engine) |
Hyundai Alcazar Facelift Transmission | 6 Speed Gearbox |
Hyundai Alcazar Facelift Milenge Per litre | 18.8 km/l |
Hyundai Alcazar Facelift Top Speed | 175 km/h |
Hyundai Alcazar Facelift Safety Rating | 5 Star (Expected) |
Hyundai Alcazar Facelift Features | Wireless Charging, Panoramic Sunroof, 10.25-inch Touchscreen Infotainment System, Connected Car Technology, Bluetooth Connectivity, Ambient Lighting, Automatic Climate Control, Cruise Control |
Hyundai Alcazar Facelift Safety Features | 6 Airbags, ABS (Anti-lock Braking System), EBD (Electronic Brakeforce Distribution), ESC (Electronic Stability Control), HAC, 360-degree camera, ADAS |
Hyundai Alcazar Facelift Launch date in India 2024 | June 2024 (Expected) |
Hyundai Alcazar Facelift Price in India 2024 | ₹17 Lakh To ₹22 Lakh (Estimated) |
Hyundai Alcazar Facelift इंजन वेरिएंट | Hyundai Alcazar Facelift Engine
हुंडई ऑटो मेकर्स की लगभग सभी मॉडल की कारो में बहुत ही दमदार इंजन देखने को मिलता है। यदि हम upcoming Hyundai Alcazar Facelift car में मिलने वाले इंजन की बात बात करे, तो Hundai Auto मेकर्स की तरफ से इस कार में 2 इंजन वेरिएंट देखने को मिलते है।
- 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
- 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन
°2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Price In India & Launch Date
°5 Door Mahindra Thar Launch Date In India & Price
Hyundai Alcazar Facelift Engine Capacity| हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट कार की क्षमता
यदि हम 1.5 टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर की बात करे, तो 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 160 PS की पावर और 553 NM Torque जनरेट करने की क्षमता है। यही यदि हम 1.5 लीटर वाले डीजल इंजन की बात करे, तो यह इंजन 115 ps की पावर और 250 NM की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Hyundai Alcazar Facelift कार का डिजाइन इतना खास क्यों है | Hyundai Alcazar Facelift Design
Hundai ऑटो मेकर्स अपने गाड़ियों को स्टाइलिश बनाने के लिए Cars के डिजाइन के ऊपर बहुत ध्यान देती है, जिसके कारण भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया में ज्यादातर लोग काफी पसंद करते हैं। हुंडई कंपनी की गाड़ियों का डिजाइन इतना खास होता है, कि कोई भी व्यक्ति यदि हुंडई कंपनी की कार को एक बार देख लेता है, तो इसे खरीदने के बारे में सोचने लगता है।
यदि हम Hyundai Alcazar Facelift के डिजाइन की बात करे, तो हुंडई की इस शानदार कार का डिजाइन बहुत ही स्टाइलिश है। हुंडई ऑटोमेकर्स ने इस Car ke डिजाइन को खास बनाने के लिए LED Headlights, LED टेललाइट, DRLs, Updated Tuch screen System, H Shep वाला टेल लेप्स, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है।
Hyundai Alcazar Facelift क्या क्या फीचर्स है| Hyundai Alcazar Facelift Features
Hundai ऑटो मेकर्स ने Hyundai Alcazar Facelift Car में लोगो को भर भर के फीचर्स देने की कोशिश में लगी है। हुंडई की तरफ से जल्द ही लॉन्च होने वाली 30 लाख रुपए के अंदर के बजट वाली कार में हमको Latest Technology वाले कई Updated फीचर्स देखने को मिलते है।
यदि हम Hyundai Alcazar Facelift car के खास फीचर्स की बात करे, तो हुंडई कंपनी की तरफ से इस कार में 10.25 inch वाला बड़ा सा Tuch screen इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे कई फीचर्स देखने की मिल जाते है।
Hyundai Alcazar Facelift में कौन कौन से सेफ्टी फीचर्स हैं| Hyundai Alcazar Facelift Safety Features
Hundai ऑटो मेकर्स अपनी सभी वेरिएंट और मॉडल की गाड़िया में सेफ्टी फीचर्स को बहुत महत्व देते है। हुंडई की लगभग सभी मॉडल की गाड़िया सेफ्टी के मामले में ग्लोबल NACP की तरफ से 4 Star से 5 Star safety rating वाली होती है।
यदि हम Hyundai Alcazar Facelift Car के Safety Features की बात करे, तो हुंडई कंपनी की तरफ से इस शानदार कार में EBD, ABS, ADAS, 360° camera, Reverse Parking Sensor, Multiple Airbags जैसे कई Safety Features देखने को मिलते है।
Hyundai Alcazar Facelift कार की बुकिंग कब करे | Hyundai Alcazar Facelift 2024 Booking Date
अब ज्यादातर लोग, जिनका बजट 30 लाख रु है, वे Hyundai Alcazar Facelift की बुकिंग Date जरूर जानना चाहते होंगे। यदि हम Hyundai Alcazar Facelift के बुकिंग की बात करे, तो हुंडई की तरफ से Hyundai Alcazar Facelift Car अभी भारत में लॉन्च नही हुई है। यदि आपको हुंडई की इस शानदार कार को बुकिंग करना है, तो आपको जून 2024 तक Hyundai Alcazar Facelift Launch In India तक का इंतेजार करना पड़ेगा। जैसे ही हुंडई कंपनी की यह शानदार कार भारत में लॉन्च होती है, आप तुरंत अपने शहर में उपस्थित Hundai कार विक्रेता से संपर्क करके कार बुकिंग करवा सकते है।
Hyundai Alcazar Facelift 2024 Review
हमे उम्मीद है कि आपके हमारे इस आर्टिकल में Hyundai Alcazar Facelift launch date in India और Hyundai Alcazar Facelift price in India से जुड़ी जानकारी पसंद आई है। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपके सभी सालो के जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेगे।
यह भी जाने
°Tata Altroz Racer Price In India & Launch Date: Booking, Interior And Features
°Maruti Suzuki eVX Price In India & Launch Date: कब आएगी मारुति सुजुकी और क्या होगा खास
°Tata Curvv Price In India on Road & Launch Date: Design, Interior, Features
°BYD Seal Launch Date In India on Road Price