Honor X50 Pro Price in India & Launch date : 108 MP कैमरा और 5800 mAh बैटरी के अलावा मिलेगा बहुत कुछ

Honor X50 Pro Price in India : Honor कंपनी भारतीय बाजार में बढ़ती 5G स्मार्टफोन की डिमांड को देखते हुए बहुत जल्द 5800mAh की बैटरी और 12 GB RAM के साथ बहुत जल्द Honor X50 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस Smartphone में 108 MP का पावरफुल कैमरा, 256 GB internal Storage और 6.78 inches की Full HD स्क्रीन देखने को मिलने वाली है।

जैसा कि हम जानते है Honor चीन देश की Smartphone निर्माता कंपनी है। वैसे तो Honor कंपनी ने चीन के बाजार में Honor X50 Pro Smartphone को 6 जनवरी 2024 को ही Launch कर दिया था और अब भारतीय बाजार में बहुत जल्द Honor X50 Pro  Launch करने की तैयारी में लगा है। तो चलिए बिना देरी किए Honor X50 Pro Price in India और Honor X50 Pro Specification के बारे में Full Details जानते है।

Honor X50 Pro Launch Date in India (Honor X50 Pro कब लॉन्च होगा)

भारतीय बाजार में आए दिन नए नए Smartphone Launch होते ही रहते है। इसी बीच भारतीय बाजार में बढ़ती 5G Smartphone की डिमांड को देखते हुए Honor कंपनी भी भारतीय बाजार में बहुत जल्द Honor X50 Pro 5G Launch करने वाला है।

यदि हम Honor X50 Pro Launch Date in India की बात करे, तो Honor कंपनी की तरफ से अभी तक Honor X50 Pro लॉन्च डेट से जुड़ी कोई भी official जानकारी प्राप्त नही हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार Honor कंपनी अपने Upcoming Smartphone Honor X50 Pro 5G को 24 दिसंबर 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है।

°OnePlus Ace 3 Pro लीक हुई जानकारी, जानिए OnePlus Ace 3 Pro Launch Date in India

Honor X50 Pro Price in India (Honor X50 Pro की कीमत कितनी है)

भारतीय बाजार में देश – विदेश की कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने नए नए Smartphone को Launch करती रहती है। इसी बीच भारतीय बाजार में बहुत जल्द Honor कंपनी Honor X50 Pro Smartphone को Launch करने वाली है।

Honor X50 Pro Price in India
__Honor X50 Pro Price in India

यदि हम Honor कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले Honor X50 Pro 5G Price in India की बात करे, तो Honor कंपनी की तरफ से अभी तक Honor X50 Pro Price से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल जानकारी प्राप्त नही हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार Honor कंपनी के Upcoming 5G Smartphone 2024 Honor X50 Pro की कीमत 33,088 rupees देखने को मिल सकती है। जिसे आप भारतीय बाजार में Launch के बाद अपने शहर के Honor Smartphone Seller, E Comarce Website या फिर Honor कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है।

यदि आप Credit Card का इस्तेमाल करते है, तो आपको Honor कंपनी की तरफ से Special Offers और No Cost EMI का Option भी देखने को मिलेगा।

°Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India Price and Specification

° Flipkart Apple Iphone 14 Pro Max 5G Price in India & Specification

° Lava O2 Smartphone Details : सिर्फ 7999 रु में मिलेगा 5000mAh Battery, 8GB RAM और 50 MP वाला Camera

Honor X50 Pro Specification

Honor X50 Pro Processor

यदि हम Honor कंपनी की तरफ से Upcoming 5G smartphone Honor X50 Pro में आने वाले Processor की बात करे, तो इस शानदार स्मार्टफोन में Andriod v14 पर Based Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 का चिपसेट वाला Powerfull Processor देखने को मिलता है। Honer कम्पनी के इस स्मार्टफोन में लगने वाला यह Powerfull Processor phone को ओवरहाइटिंग और हैंग होने से बचाता है।

Honor X50 Pro Display

Honor कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में आने वाले Honor X50 Pro Smartphone में 6.78 Inches वाली Full HD AMOLED Display देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा Honor X50 Pro Smartphone की डिस्प्ले में 1220×2652 px का रेगुलेशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। इसके साथ साथ Honor X50 Pro Smartphone में 431 ppi का पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलेगा।

Honor X50 Pro RAM And Storage

Honor कंपनी की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले Honor X50 Pro 5G Smartphone में Honor कंपनी की तरफ से 12 GB की RAM देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा यदि हम ROM Storage की बात करे, तो Honor X50 Pro Smartphone में 256 GB Internal Storage देखने को मिलेगा। जो इस स्मार्टफोन को बढ़िया Performance देगा।

Honor X50 Pro Camera

Honor कंपनी लगभग अपने सभी मॉडल के स्मार्टफोन में बढ़िया क्वालिटी वाले दमदार Camera का इस्तेमाल करती है, जिसके कारण भारतीय बाजार में Honor कंपनी के Smartphone की बहुत डिमांड रहती है।

यदि हम Honor X50 Pro में आने वाले Camera की बात करे, तो इस शानदार स्मार्टफोन में Honor कंपनी की तरफ से 108 MP का Wide एंगल प्राइमरी और 2 Mega pixels का डैफ्ट लैंस वाले दो कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।I

इसके अलावा Honor X50 Pro में 8 मेगा पिक्सल वाल Wide एंगल सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जिससे आप HDR , स्लो मोशन, टाइम लेप्स जैसे कई फीचर्स के साथ 4K क्वालिटी में कंटिन्यू वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Honor X50 Pro Battery and Charger

यदि हम Honor कंपनी की तरफ से Honor X50 Pro 5G Smartphone में मिलने वाले बैटरी की बात करे, तो Honor X50 Pro Smartphone में 5800 mAh की बहुत की Powerfull बैटरी देखने को मिलेगी। जो पूरी तरह से नॉन रिमूवेबल होती है।

इसके अलावा Honor X50 Pro Smartphone में 35W का USB Type C Charging Support वाला Charger Mobile के साथ बॉक्स में देखने को मिलता है, जिससे आप मात्र 50 मिनट के भीतर ही Honor X50 Pro Smartphone को Full Charge कर सकते हैं।  इसके अलावा आपको Honor X50 Pro Phone में 7.5W का रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। जिसका इस्तेमाल आप ट्रेवलिंग के दौरान अपने Camera की बैटरी को चार्ज करने में Powerbank की तरह कर सकते है।

Honor X50 Pro Review

आपको हमारे इस आर्टिकल Honor X50 Pro Price in India में Honor X50 Pro Smartphone के बारे में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही Upcoming Smartphone से जुड़ी ताजा जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।

इन्हे भी पढ़े

°100W का चार्जर और 50MP का सेल्फी कैमरा, जानिए कितनी है कीमत: Realme gt 5 Pro Price in India & Launch Date

°Apple Foldable iPhone Launch Date in India: Features, Design जानिए सबकुछ

°Apple Vision Pro Price in India: घर बैठे ले दुनिया की सबसे सुंदर चीजों का एक्सपीरियंस इस Apple गैजेट की मदद से

°8GB RAM और 100W फास्टचार्जिंग के साथ वीवो मचाएगा हंगामा | Vivo X100s Launch Date in India & Price

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?