नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल Electric Cars in India under 10 lakhs में। आज हर एक व्यक्ति चाहे वह अमीर हो या फिर गरीब सभी का अपनी खुद की एक Car लेने का सपना होता है। लेकिन पैसों की कमी और सीमित Income Source के कारण आधे से ज्यादा लोगो का सपना टूट जाता है।
यदि आप कई सालो से अपनी Dream कार को खरीदने के लिया थोड़े थोड़े पैसे जमा कर रहे है और आपका बजट ₹ 5 lakh से ₹ 10 लाख के बीच में है, तो आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी Top मॉडल वाली इलेक्ट्रिक कार EV के नाम बताने वाले है, जिन्हे आप कम पैसे में खरीदकर अपना कार खरीदने की सपना पूरा कर सकते है, तो चालिए बिना देरी किए Electric Cars in India under 5 lakhs के बारे के जानते है।
° Upcoming cars in India 2024 under 10 lakh?
Electric Cars in India under 10 lakhs
आज के समय में Car खरीदना कितना आसान हो चुका है। यदि आप ₹ 5 लाख से ₹ 10 लाख वाली एक Dream कार खरीदने का देखा रहे है, तो आज के समय में आप मात्र ₹ 1 lakh रु जमा कराकर भी Lone पर एक कार खरीद सकते है, लेकिन ऐसा करने से आपको हर महीने एक Fix EMI देनी पड़ती है, इसके लिए यदि आपकी कोई सरकारी या Private जॉब है और आप हर महीने 60000 से 70000 कमा लेते है, तो आप lone पर अपना मनपसंद EV कार खरीद सकते है।
यदि आपके पास सेविंग्स के ₹ 5 लाख से ₹ 10 लाख रु है, तो आपको Lone के झमेले में पड़ने की कोई जरूरत नही है, आप नगद Payment करके भी अपनी Car खरीद सकते है।
Electric Cars in India under ₹ 5 lakhs To ₹ 10 lakhs
तो चलिए अब हम बिना देरी किए Electric Cars in India under 10 lakhs में Bast Electric Car Under 5 lakh To 10 lakh के बारे में जानते है।
- Tata Tiago EV
- MG Comet EV
- MG Windsor EV
- Tata Punch EV
Tata Tiago EV Price – ₹ 7.99 lakhs – 11.49 lakhs
Electric Cars in India under 10 lakhs List की हमारी पहली Car TATA Motors की तरफ से आने वाली Tata Tiago EV आती है।
यदि हम Tata Tiago EV Price in India की बात करे , तो इस शानदार EV Car की कीमत भारतीय बाजार में ₹ 7.99 lakh से लेकर ₹ 11.49 लाख रु Top मॉडल गाड़ियों की कीमत रखी गई है।
Tata की तरफ से आने वाली Tata Tiago EV Car के 4 वेरिएंट भारतीय बाजार में देखने को मिलते है। यदि हम इस शानदार कार के रेंज की बात करे, तो टाटा की इस शानदार कार से हमे 315 km सिंगल चार्जिंग पर रेंज देखने को मिलती है।
MG Comet EV Price – ₹ 6.99 lakhs – 10.63 lakhs
Budget सेगमेंट वाली इस List में हमने MG Comet EV Car को शामिल किया है। यदि हम MG Comet EV Price in India की बात करे , तो भारतीय बाजार में इस शानदार कार की कीमत ₹ 6.99 lakh से शुरू होती है वही इस शानदार कार के टॉप मॉडल की कीमत ₹ 10.63 lakh तक देखने को मिलती है।
MG Comet EV Car का डिजाइन बहुत ही अट्रेक्टिव देखने को मिलता है। MG कंपनी की इस शानदार कार में चारो विहिल्स पर अलॉय व्हील, Tuch Screen Information System, Digital Climate Control, LED Headlights, LED Tail light, Tern Indicator और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है।
यदि हम MG Comet EV Range की बात करे, तो MG ऑटोमेकर्स की तरफ से भारतीय बाजार में आपने वाली इस शानदार कार से 230 किलोमिटर की Range देखने को मिलता है और इस शानदार कार को Full Charge करने में आपको 5 से 6 घंटे लगने वाले है।
MG Windsor EV Price – ₹ 9.99 lakhs
Under 10 lakh segment की हमारी अगली Car MG ऑटोमेकर्स की तरफ से भारतीय बाजार में उपलब्ध MG Windsor EV Car को शामिल किया गया है।
यदि हम MG Windsor EV Price in India की बात करे, तो इस शानदार Car की भारतीय बाजार में कीमत ₹9.99 lakh देखने को मिलता है।
यदि हम इस कार के फीचर्स की बात करे, तो MG ऑटोमेकर्स ने इस शानदार कार के डिजाइन को खास बनाने के लिए स्टाइलिश एलॉय व्हील, साइड मिरर, टर्न इंडीकेटर, LED Headlights, LED Tail light, automatic Climate Control, बढ़िया बूट स्पेस, Tuch Screen Information System और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है।
MG Windsor EV Car में 4 लोगो के बैठने के लिए बढ़िया स्पेस मिलता है, साथ इस शानदार Car सिंगल चार्जिंग पर 331 km की Rang देखने को मिलती है।
Tata Panch EV Price – ₹ 9.99 lakhs – 14.29 lakhs
यदि आपको Tata Motors की लग्जरी गाड़ियां पसंद है और आपका सपना है की आपके पास Tata Motors की एक स्टाइलिश डिजाइन वाली शानदार कार हो, तो अब आपका इंतजार अब खत्म होने को है, क्योंकि टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी कॉमेक्ट SUV Car Tata Punch का EV वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिससे आप Tata Motors की सुरक्षित Car को खरीद कर अपना बना सकते है।
यदि हम Tata Motors की तरफ से भारतीय बाजार में आने वाली Tata Punch EV Price in India की बात करे, तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि टाटा की इस शानदार कार की कीमत ₹ 9.99 lakh से शुरू होती है और इस शानदार कार के Top Variant की कीमत ₹ 14.29 lakhs देखने को मिलती है।
Tata Motors अपनी सभी गाड़ियों में सेफ्टी पर सबसे ज्यादा ध्यान देती है। यदि हम Tata Punch EV Seafty Rating की बात करे, तो इस Car को 5 Star की Seafty Rating दी गई है।
इसके अलावा Tata की इस Car में Multipal Air bags, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स Camera, Disk brack, टर्न इंडीकेटर जैसे कई Seafty Features देखने को मिलते है। यदि आपका बजट 5 लाख से 10 लाख के बीच में है, तो आप ऊपर बतलाए गई शानदार गढ़ियो का एक Review ले सकते है।
आपको हमारे इस आर्टिकल Electric Cars in India under 10 lakhs में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और यदि आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करके अपने सभी सवालों के जवाब पा सकते है, इसलिए हमे हमारे सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करे।
Read More Usefull Articles
°2024 Force Gurkha 5 Door Launch date in India & Price | Features, Specification
°जानिए जानिए Tata Curvv EV Price in India?
°Upcoming Electric SUVs of BYD : जल्दी करे, धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार की जल्द होगी वापसी ?