वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी कैसे पता करे : Da pa check kaise kare free

वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी कैसे पता करे : Da pa check kaise kare free : क्या आप एक ब्लॉगर है और आपकी एक Website है। यदि आपका जवाब हां है, तो सभी ब्लॉगर की एक सबसे बड़ी परेशानी होती है कि आप चाहे आप अपनी Website को जितनी अच्छी तरह से डिजाइन कर ले और आप जितना भी अच्छा क्वॉलिटी कॉन्टेंट अपनी वेबसाईट पर डाल दे, लेकिन आपका आर्टिकल Google के पहले पेज पर Rank ही नहीं करती है।

अक्सर हम Google में जो Keywords Search करते है, तो हमे Google के Search Result पर कुछ Populer Websites के आर्टिकल ही देखने को मिलते है। यदि आप उन Populer Websites के DA PA को Check करना चाहते है लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी कैसे पता करे : Da pa check kaise kare free mein और अपनी वेबसाइट की Domine अथॉरिटी कैसे बढ़ाएं? तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

DA PA क्या होता है? DA PA Kya Hota hai

Da pa check kaise kare free
__Da pa check kaise kare free

आप DA PA क्या होता है जाने उससे पहले चलिए DA PA Ka Full Form क्या होता है, इसे जान लेते है

DA Ka Full Form – Domine Authority

PA Ka Full Form – Page Authority

DA का पूरा नाम Domine Authority और PA का पूरा नाम Page Authority होता है। अक्सर हमे  Google के पहले Page के Search Result पर High DA PA वाली Website के Results ही देखने को मिलते है। इसका सबसे बड़ा कारण Google का उन Populer Websites पर ट्रस्ट होना है।

किसी भी Website का DA PA उस Website की अथॉरिटी को बतलाती है कि कोई Website कितनी पुरानी है, Website के किस page में कितने Backlink है और Website की पेज अथॉरिटी कितनी है।

किसी भी Website को Google के टॉप Page पर Rank होने के लिए उस Website की DA PA ज्यादा होना बहुत जरूरी है। यदि आप गूगल में किसी News के बारे में सर्च करते है, तो आपको ज्यादातर Zee news, ABP News, Aajtak, NDTV, India TV, Amar ujala जैसी कई पॉपुलर वेबसाइट्स के ही आर्टिकल देखने को मिलते है।

इसका सबसे बड़ा कारण Google का इन Website पर ट्रस्ट होना होता है। इन वेबसाइट का DA PA इतना ज्यादा होता है कि इन वेबसाइट पर जो भी आर्टिकल पब्लिश होता है, Google उन पर ट्रस्ट करता है और गूगल को लगता है कि यह आर्टिकल सबसे अच्छा है और इसीलिए उन आर्टिकल को गूगल सबसे पहले टॉप पेज पर रैंक कर देता है। इसलिए यदि आपकी भी एक नई वेबसाइट है और आप भी गूगल के पहले पेज पर Rank करना चाहते हैं, तो आपको अपनी वेबसाइट का DA PA बढ़ाने की जरूरत है।

° पैसे इन्वेस्ट कहां करें?

DA PA कहा से चेक कर सकते है : DA PA kaha se Check kar sakte hai

Da pa check kaise kare free

अब जाए तो लोगों के दिमाग में यह सवाल उठता है कि किसी भी वेबसाइट का डीए पीए कहां पर चेक कहा से करे? तो दोस्तो आजकल Internet पर कई ऐसी website देखने को मिल जाएंगी, जहां पर आप Free में किसी भी Website की डोमेन अथॉरिटी, पेज अथॉरिटी, डोमेन Age, Website का मंथली Traffic जैसी सभी जानकारी आसानी से जान सकते है।

किसी भी फ्री में वेबसाइट का डीए पीए चेक करने के लिए आप नीचे बतलाए गई वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते है

  • WebsiteSEOChecker.com
  • Moj.com
  • Prepostseo.com
  • Smallseotools.com
  • Dapachecker.org
  • Ettvi.com
  • Softo.org
  • Ahrefs.com
  • Duplichecker.com
  • Seomastor.com
  • Semrush.com
  • Ubersuggest (Neilpatel.com)

वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी कैसे पता करे : Da pa check kaise kare free

हमने आपको ऊपर जिन जिन वेबस्टाइट्स के लिंक दिए है, वे सभी Website पूरी तरह से फ्री है और आप इनसे किसी भी website का Da Pa Check कर सकते है।

किसी भी Website का DA PA Chech करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को ध्यान से Follow करे

Step No 1.

किसी भी वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी चेक करने के लिए सबसे पहले आप Google में उस Website का URL Copy कर ले, जिसका आपको डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी चेक करना है।

जैसे कि मान लीजिए कि आपको 6khabar.com का DA PA Check करना है, तो इसके लिए आप 6khabar.com के Home Page में जाए और पूरा url Copy कर ले।

Step No 2.

अब आप Crome Browser में दूसरा Teb खोले और Google के Search Box में Free DA PA Checker  या फिर Da Checker, PA Checker, Free Online DA PA Checker इनमे से किसी भी कीवर्ड्स को लिखे और Search बटन पर क्लिक करें।

Step No 3.

इतना करने के बाद Google अगली स्क्रीन पर आपके सामने कई Populer Websites की List दिखायेगा, आप इनमे से किसी भी website में जाकर Free में किसी भी website का DA PA Check कर सकते है।

तो चलिए अब आप पहली वाली वेबसाइट यानि WebsiteSEOChecker.com के लिंक को क्लिक कर दीजिए।

Step No 4.

इतना करने के बाद आप उस वेबसाइट के उस Page me Redirect हो जायेंगे, जहां से आप किसी भी website का DA PA Check Free में Check कर सकते है।

जैसा कि कुछ देर पहले हमने 6Khabar.com website का URL Copy किया था, तो अब हम इसके Search Box पर 6Khabar.com का Link Paste करते है।

Step No 5.

इतना करने के बाद यह website Robot Check करने के लिए एक Option देती है, जिसमे यह आपसे पूछती हैं कि यदि आप Humen है तो I’m Not a Robot Check Box को Click करे।

Da pa check kaise kare free

जब हम उस Check Box को क्लिक कर देते है उसके बाद जब हम Search बटन को क्लिक करते है, तब कुछ देर के बाद यह website AI की मदद से Check करके अगले Page में DA, PA, Domain Age जैसी कई जानकारी को दिखाती है।

जैसा की हमने 6khabar.com का DA, PA Check किया था, तो उसका रिजल्ट नीचे दिया गया है। आप चाहे तो किसी भी website में जाकर DA, PA Check कर ले, लेकिन सभी में आपको Result एक जैसा ही देखने को मिलेगा।

Da pa check kaise kare free

तो इस प्रकार आप किसी भी website का Free में डोमेन अथॉरिटी और PAGE अथॉरिटी चेक कर सकते है।

डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाएं : Domain Authority kaise Badhaye

यदि आप एक ब्लॉगर है, तो ज्यादातर ब्लॉगर की एक सबसे बड़ी समस्या होती है कि उनके आर्टिकल Google के Fast Page पर Rank नही करते है, जिससे उनकी Website पर Traffic नही आता है। यदि आप भी अपनी website को Google पर Fast Page में Rank कराकर Google से भर भर के ट्रैफिक पाना चाहते है, तो इसके लिए हमे सबसे पहले अपनी वेबसाइट का DA PA बढ़ाना पड़ेगा।

वैसे तो Google कहता है कि वेबसाइट की Ranking पर Google का एल्गोरिथम DA, PA को नही देखता है, लेकिन हम भी इतना जानते है कि यदि हम Google पर कोई भी Keywords Search कर ले, हमे High Keywords वाली वेबसाइट के Result ही देखने को मिलते है, इसलिए हमे भी अपनी वेबसाइट का DA, PA बढ़ाने की जरूरत है।

तो अब सवाल उठता है कि अपनी वेबसाइट का डीए पीए कैसे बढ़ाएं? तो दोस्तो किसी भी वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी बढ़ाना के कुछ तरीके होते है, यदि हम उन तरीके को अच्छे से Follow करते है, तो किसी भी Website का DA PA 2 से 3 महीने में बढ़ाया जा सकता है।

डीए पीए बढ़ाने के तरीके

किसी भी website का डीए पीए बढ़ाने के लिए आप निम्न बातों को अच्छे से Follow करे

  • वेबसाइट में Reguler Post Publish करते रहे।
  • दिन में 8 से 10 Artical Publish करे।
  • Qulity कॉन्टेंट पब्लिश करे, जो कि Users के लिए काफी Usefull हो।
  • पुराने Articals को हर दिन Update करते रहे।
  • अपनी वेबसाइट के लिए Backlink बनाए।
  • अपनी वेबसाइट के URL को Google के Search Console में Submit करे।
  • अपनी वेबसाइट के नाम से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Pages बनाए और डेली Post Update करते रहे।
  • Website पर डायरेक्ट ट्रैफिक भेजे।

यदि आप इतना कर लेते है, तो Google के सामने आपकी website की रीच बढ़ेगी और Google को लगेगा कि इस website में यूजर्स आ रहे है, यानी इस वेबसाइट पर बहुत ही Qulity कॉन्टेंट पब्लिश होते है।

इसलिए गूगल आपकी website को भी लोगो के Search Result पर दिखेगा और जैसे जैसे आपकी वेबसाइट Google के टॉप Pages में Rank करने लगेगी, आप देखेंगे कि आपकी website का DA PA खुद है, बढ़ने लगेगा। तो इस प्रकार आप अपनी किसी भी वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी बढ़ा सकते है।

Disclaimer : हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य किसी भी Websites को प्रमोट करना नही है और न ही हम आपको भ्रमित करना चाहते है। इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी बतलाई गई है, उसका मकसद आप तक सही जानकारी पहुंचना है।

Read More Usefull Articals

° तुरंत पैसा कैसे कमाए?

° यूट्यूब डाउनलोड कैसे करे?

°टेराबॉक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए?

° गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए?

°एपीके ऐप डाउनलोड कैसे करें ?

हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल Da pa check kaise kare free में बतलाई गई जानकारी पसंद आई है। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स पर पूछ सकते है, हम आपके सभी सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?