Crypto trading kya hota hai – पूरी दुनिया में आज यदि कोई सबसे जरूरी चीज है तो उसका नाम पैसा है। आज पैसे की जरूरत सभी को होते है और यदि बात करे पैसे कमाने की तो आज हर कोई जल्दी अमीर बनना चाहता है। ऐसे में Stock Market या फिर Crypto मार्केट मे अपने पैसा इन्वेस्ट करना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, लेकिन इसमें काफी Risk भी होता है।
लेकिन यदि आपको मार्केट का Trand ढूंढना आता है और आपको मार्केट का अच्छा नॉलेज है, तो आप Crypto Currency में Daily Trading करके अपने Capital से काफी अच्छा रिटर्न निकाल सकते है।
यदी आप एक बिग्नर ट्रेडर है और अभी Stock Market में Trading करना सिख रहे है, तो आपने कई बार Crypto Currency नाम जरूर सुना होगा। आज ऐसे बहुत सारे लोग है, जो Crypto Trading करते हैं, जिससे उन्हें बहुत अच्छा Profit होता है।
क्या आप जानते है Crypto Trading kya hota Hai और Crypto Trading Kaise Kare? यदि आपका जवाब नहीं है, तो चलिए बिना देरी करे Crypto Trading से जुड़ी सभी जानकारी को अच्छे से जानते है।
•भारत में Bitcoin Trade कैसे करे?
ट्रेडिंग किसे कहते है | Trading Kise kahte hai
दुनिया के किसी भी Stock Market में किसी Stocks, Equity, कमोडिटी, Currency, Matels, Index आदि की कीमतों को सीमित समय के लिए Buy और Sell करके तुरंत अपना Profit और Loss Book करना Trading करना कहलाता है।
यानी कि जैसे आपने Indian Stock Market के Nifty 50 और Nifty Bank का नाम कई बार में जरूर सुना होगा, दरसल Nifty 50 और Nifty Bank एक Index है, जिसमे भारत की टॉप कंपनिया Listed है, यदि आप Nifty 50 या फिर Banknifty के Futures या Options को Buy और Sell करते है, तो उससे आपको जो भी Profit या loss होगा, उसे ही ट्रेडिंग करना कहते है।
यदि आपको स्टॉक मार्केट का अच्छा नॉलेज है और आपको Market Trend Analisis करना अच्छे से आता है और आप अच्छे से टेक्निकल एनालिसिस कर सकते है, तो आप Indian Stock Market, Forex Market, Crypto Currency आदि में आसानी से Trading कर सकते है।
ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है | Types Of Trading
यदि आप स्टॉक मार्केट में नए है और आपने पहली बार किसी Stock Market ब्रोकर के अपना अपना Demait Account खुलवाए है, तो ज्यादातर लोगो को मालूम ही नही होगा कि आखिर Stock Market में Trading कितने प्रकार की होती है?
यदि आपको भी Types Of Trading के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो चलिए अब हम आपको Trading ke Types के बारे में जानते है
आप दुनिया के किसी भी Stock Market में निम्न प्रकार की Trading कर सकते है
- Intraday Trading
- Options Trading
- Swing Trading
- Algo Trading
- Scalping Trading
- मोमेंटम ट्रेंडिंग
- डायरेक्सनल Trading
- Long Time Trading
ऊपर हमने आपको Types Of Trading के बारे में बतलाया है, यदि आपको स्टॉक मार्केट का अच्छा नॉलेज है और आपके पास Risk Free कैपिटल है, तो आप उसमे से 5% या फिर 10% Capital का इस्तेमाल अपनी Trading में कर सकते है और यदि आपने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट और ट्रेडिंग अच्छे से सिख लिए है, तो आप बहुत जल्द 10% प्रॉफिटेबल ट्रेडर्स में शामिल हो सकते है।
ट्रेडिंग कहां कर सकते है | Trading Kahan se kare
अब तक आपने Trading के बारे में बहुत कुछ सीख लिए है, लेकिन ज्यादातर बिग्नर्स का अब सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि ट्रेडिंग कहां कर सकते है?
तो दोस्तो यदि आप भी ट्रेडिंग करके Profit कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए। आज इंटरनेट पर कई ऐसी Website और Android, iOS Apps मौजूद है, जिसमे आप अपना डीमैट अकाउंट खोलने के बाद अपना Account Verify करने के बाद आप Trading की शुरुवात कर सकते है।
यदि आप Crypto Currency में trading करना चाहते है, तो आप निम्न लिखित Apps में से किसी एक पर अपना Demait Account खोल सकते है
- Delta Exchange India
- BingX
- Binance
- Ventage
क्रिप्टो ट्रेडिंग क्या है | crypto trading kya hota hai
यदि हम बात करे Crypto Trading कि तो Crypto Trading एक ऐसी ट्रेडिंग है जिसमे आप Crypto Market में उपल्ब्ध Currency जैसे कि Bitcoin, ETHERIUM, Tron आदि में Buying और Selling करके अपना Profit और Loss Book करते है, उसे ही Crypto Trading कहते है।
जैसा कि आप जानते है Crypto Currency एक डिजिटल Currency है, इसका किसी संस्था, कंपनी, Bank, Organisation या फिर किसी देश का कोई स्वामित्व नहीं है। Crypto currency का पूरी दुनिया में एक भी नोट या सिक्का नहीं है। यहां तक कि दुनिया के आधे से ज्यादा देशों में Crypto Currency बैन है।
क्रिप्टो ट्रेडिंग कैसे करे | Crypto Currency Trading kaise kare
जैसा की आप सभी जानते है कि पैसा सभी के लिए कितना जरूरी है और आज पैसा कौन नही कमाना चाहता है। ऐसे में यदि आपको अच्छे से Analisis करके Stock Market या फिर Crypto मार्केट में Trading करना आता है, तो आप बहुत कम समय में Trading करके बहुत पैसा कमा सकते है।
लेकिन अब ज्यादातर लोगो के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनको मालूम ही नहीं है कि Crypto Trading kaise kar sakte hai?
यदि आप भी Crypto Trading करना चाहते है और Profit करके अमीर बनना चाहते है, तो आप निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- Crypto Currency में Trading करने के लिए सबसे पहले आप एक Cryptocurrency Trading Apps Download करे।
- इसके बाद आप इस Crypto Trading app में अपना Mobila Number या फिर Email ID और password डालकर अपना डीमैट अकाउंट बनाए।
- इसके बाद अपने आधार कार्ड से Id Verification Complete करे।
- इतना हो जाने के बाद जब आपका Account Verified हो जाए तब आप अपना Bank account Link करे।
- इसके बाद आप अपने Trading Account में UPI, Net Banking, P2P आदि मैथड से Fund Add करे।
- इसके बाद Crypto Currency जैसे Bitcoin, ETHERIUM के चार्ट और ट्रेंड को अच्छे से Analisis करे
- अब आप अपनी Trade ले।
तो इस प्रकार से आप Crypto Currency में ट्रेडिंग कर सकते है। आज लाखो लोग हर दिन Crypto Currency Trading करते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगो का नुकसान हो जाता है, क्योंकि उन्हे न तो सही से Risk Management करना आता है और न ही उन्होंने अच्छे से Trading करना सीखा है। इसलिए आप भी Crypto Currency या फिर किसी भी Stock Market में Trading करे, उससे पहले आप अच्छे से मार्केट को सिख ले, फिर अपनी ट्रेडिंग की शुरुवात करे।
Disclaimer: STOCK MARKET में पैसे Invest करना वित्तीय जोखिमों के अधीन होता है, इसलिए अपने Risk के हिसाब से Market में अपने पैसे इंवेस्ट करे।
आपको हमारे इस आर्टिकल crypto trading kya hota hai में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसी ही पोस्ट सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।