अब मोबाइल खरीदने पर लगेगा भारी GST : bharat mein mobile phone per gst dar kya hai

Bharat mein mobile phone per gst dar kya hai – बढ़ती टेक्नोलॉजी और 5G Internet के बाद आज भारतीय में बाजार में Samrtphones की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। लोग आज अपने स्मार्टफोन के मामले में काफी डिमांडिंग हो चुके है। भारतीय बाजार में बढ़ती इसी स्मार्टफोन की मांग को देखते हुए, Samsung, Vivo, Redmi, Realme जैसे कई स्मार्फोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक शानदार फिचर्स और स्टालिश डिजाइन वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहे है।

अब जैसा कि हम जानते है, जिसकी जितनी डिमांड होगी, उसमे उनता हो ज्यादा फायदा छुपा होता है, भारतीय बाजार में Mobile Phone के अत्यधिक बिक्री के चलते Mobile निर्माता कंपनी ने अपने मोबाइल के दाम बड़ा दिए है और इसके अलावा अब भारत सरकार भी Mobile Phone जिनपर 12% का GST लगता था, उसे भी 18% कर दिया है, जिससे एक मोबाइल फोन खरीदने के लिए आपको अब ज्यादा जेब से पैसे खर्च करने होंगे।

क्या आप जानते है bharat mein mobile phone per gst dar kya hai और Mobile Phone par GST kaise Calculate karte hai? यदी आपका जवाब नहीं है तो चलिए हमारे इस आर्टिकल में हम इसी सवाल के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से जानते है।

जीएसटी क्या है || What is GST

GST ka matalab Goods and Service Tax होता है। भारत में जीएसटी की शुरुवात साल 2017 से शुरू हुई है। जीएसटी के अंतर्गत एक उपयोगकर्ता को भारत में उपयोग की जाने वाली सभी वस्तुओं और सेवाओं पर उपभोग कर शामिल किया गया है।

GST के अंतर्गत एक उपभोगता को कई प्रकार के अप्रत्यक्ष Tax देने पड़ते है। जैसे कि मानलो आपने 20000 की कीमत वाला एक किसी भी कंपनी का कोई मोबाइल फोन खरीदा है, तो उस 20000 रु वाले मोबाइल पर आपको 18% जीएसटी के हिसाब से 3600 रु का GST देना पड़ता है, जिसके कारण आज भारत में Mobile Phone की मांग के साथ साथ मोबाइल की कीमतों में भी बहुत बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

अब मोबाइल खरीदने पर लगेगा भारी GST : bharat mein mobile phone per gst dar kya hai

भारतीय बाजार में बढ़ती Mobile Phones की डिमांड के चलते अब सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अब एक के बाद एक शानदार Mobile Phones को भारतीय में लॉन्च कर रहे है। ये Mobile Phone जीतने स्टाइलिश होते है, उतने ही शानदार डिजाइन और Features इन सभी Smartphones में देखने को मिलते है।

आपको जानकर हैरानी होगी अब भारत सरकार ने भी सभी कंपनी के स्मार्टफोन की बिक्री पर GST बढ़ा दिया है, जिसके करना यदि आप एक मिडिल क्लास परिवार से आते हो या फिर एक लोवर मिडिल क्लास परिवार से आते हो, आपकी पॉकेट पर अब थोड़ा ज्यादा असर पड़ने वाला है, क्योंकि भारत सरकार में पहले स्मार्टफोन खरीदने पर 12% का GST Tax लगता था, लेकिन अब यह Tex बढ़कर 18% हो गया है।

bharat mein mobile phone per gst dar kya hai

यदि हम भारत में एक Mobile Phone खरीदने पर लगने वाले GST की बात करे, तो किसी भी Mobile Phone खरीदने वाले व्यक्ति को अब Mobile Phone पर 18% का GST देना होगा, इसके अलावा Maintenance Repair Tax 5%, Overhaul Service For Aircraft Tax 0% और Handmade and Machine – made matchstick tax 12% देना होगा।

How to calculate GST on mobile phone

यदि आप एक मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे है, तो हम आपको बता देना चाहते है कि आप अपने किसी भी Range ke Smart Phone को खरीदने पर 18% का GST देने के लिए तैयार रहे।

यदि हम जीएसटी कैसे कैलकुलेट होता है? के बारे में बात करे, तो हम आपको बता दें कि किसी भी प्रोडक्ट की खरीदी आपको आपको कितना जीएसटी Pay करना है, उसका एक फॉर्मूला होता है, जो इस प्रकार हैं

GST Calculate करने का फॉर्मूला – GST Price = Product की कीमत × GST Rate /  100

ऊपर बतलाए गए इस फॉर्मूला की मदद से आप अपने मोबाइल फोन और उसके अलावा किसी भी समान की खरीदी का जीएसटी निकाल सकते है।

हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल bharat mein mobile phone per gst dar kya hai में GST on mobile phones 2024 से जुड़ी बतलाई गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स पर अपना कीमती सुझाव बता सकते है, हमे आपके Comment का बेसबरी से इंतेजार रहेगा और ऐसी हो पोस्ट सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?