Bharat GPT Kya Hai : आज के समय में पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो गई है कि अब कोई भी काम मुस्किल नही रह गया है। बढ़ती हुई इस Techonology ने हमेशा लोगो को आश्चर्य चकित करती रहा है। आज के समय में हमे Online दुनिया में कई सारे Artificial Intelligence (AI) देखने को मिलते है। इसी टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा उदाहरण ChatGPT है।
आपने अकसर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर Chat GPT के बारे में सुना ही होगा। ChatGPT एक ऐसे Artificial Intelligence (AI) Tool है, जो सिर्फ एक क्लिक में आपके कई सारे काम जिनको करने के लिए बहुत सारे मेन पावर की जरूरत पड़ती है, उसे यह मिनटों में करा सकते है।
Chat Gpt का इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ आपको इंटरनेट की सहायता से Google में ChatGPT लिखना है और chatgpt के होम पेज में पहुंचकर आपको अपना सवाल Chat GPT के Search Box में लिखना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है, Chat GPT Online Artificial Intelligence (AI) टेक्नोलॉजी की मदद से कुछ ही सेकेंड में आपको Bast Result आपके सामने दिखा देगा। Chat Gpt में आप सवाल पूछने के अलावा कोडिंग, मैथ्स प्रॉब्लम सॉल्व, ब्लॉग के लिए Content Writing, Video के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग, Apps Devolopment जैसे कई सारे काम आसानी से करवा सकते है।
Chat Gpt में इतनी सारी खूबियां होने के बाद भी कुछ कमियां भी है, जैसे कि Chat GPT को अन्य भाषा में काम करना मुस्किल लगता है, chat Gpt के पास साल 2021 से पहले का कोई डाटा नही है। इसी कमी को पूरा करने के लिए अब भारत देश खुद का Artificial Intelligence (AI) Tool बनाने जा रहा है, जिसका नाम Bharat GPT रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक मिस्टर मुकेश अंबानी अब इस AI की दुनिया में कदम रखने वाले है, जिससे वे Chat GPT की कमियों को अपने Bharat GPT में दूर करके AI की दुनिया में बेहतरीन चीजे ला सकेंगे। इसी कारण से भारतब्के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी खुद का Artificial Intelligence AI BharatGPT लाने की तैयारी कर सारे है।
Bharat GPT Kya Hai | What is Bharat GPT In Hindi
BharatGPT क्या है: भारत के सबसे सफल उद्योगपति मुकेश अंबानी की तरफ से Relince Jio कंपनी की तरफ से भारत में जल्द ही आने वाला BharatGPT एक मल्टी लैंग्वेज Artificial Intelligence AI Model है, जिसे भारत का कोई भी व्यक्ति किसी भी भाषा में इस्तेमाल कर सकता है।
Bharat GPT में आप Chat GPT के जैसे ही कई सारे काम Content Writing, मैथ्स प्रॉब्लम सॉल्व, App डेवलपमेंट, कोडिंग जैसे कई काम Artificial Intelligence AI की मदद से करवा सकते है। हम आपको बता देना चाहते है कि भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक मिस्टर मुकेश अंबानी की Rilance Jio कंपनी BharatGPT के Launch की तैयारी में लगी है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रिलायंस Jio कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी ने हर साल होने वाले Techfast में BharatGPT से जुड़ी जानकारी की पुष्टि मीडिया के सामने कर दिए है। आकाश अंबानी ने BharatGPT के बारे में बतलाया है कि “रिलायंस जियो जल्द ही भारत में मल्टी लैंग्वेज suported AI लाने की शुरुवात करने जा रहा है।”
°इन कंपनियों के मालिक है गोतम अदानी
°शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए
Bharat GPT को बनाने में IIT Bombay का होगा सपोर्ट
Bharat GPT के बारे में आकाश अंबानी ने बतलाया कि Chat GPT की तरह ही भारत में सभी कंपनिया अपने Businesses और स्टार्टअप्स के लिए मल्टी लैंग्वेज में BharatGPT का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा Reliance Jio आने वाले समय में जो भी प्रोडक्ट्स भारत के मार्केट में लॉन्च करेगा, उसमे आपको BharatGPT AI का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
°[1 Lakh per Month] Mobile se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe in Hindi
°Beyond Snack Success Story : देखिए कैसे सिर्फ केले के चिप्स बेचकर कमाए करोड़ों रुपए
BharatGPT कब लॉन्च होगा : BharatGPT Launch Date In India
BharatGPT Launch Date : यदि आप BharatGPT Launch Date In India की बात करे तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि Relince Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी की तरफ से अभी तक Bharat GPT launch date से जुड़ी कोई भी Official Announcement नही किए है।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार भारत में साल 2025 तक BharatGPT Internet पर देखने को मिल सकता है, यानी कि रिलायंस Jio अगले साल तक BharatGPT को भारत में लॉन्च कर सकता है। हम आपको बता देना चाहते हैं कि जैसे ही भारत में Relince Jio BharatGPT Launch करेगा, उसके तुरंत बाद भारत से ChatCPT को अलविदा कहना पड़ेगा क्योंकि Bharat GPT मे लोगो को कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो Chat GPT में नहीं है।
हमे पूरी उम्मीद है कि हमारी इस पोस्ट BharatGPT Kya Hai: मुकेश अंबानी ने कर दी ChatGPT की छूटी, में बतलाई गई जानकारी आपको बहुत बहुत आई होगी। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल “Bharat GPT kya Hai” से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमसे Comment box में जरूर पूछे, हम आपके सभी सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करे।
यदि आपको हमारे इस आर्टिकल में Bharat GPT launch date से जुड़ी ताजा जानकारी पसंद आई है, तो आप हमारे इस आर्टिकल भारत जीपीटी क्या है? को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। ताकि भारत के सभी लोगो को भारत की टेक्नोलिजी से जुड़ी इस उपलब्धि की पूरी जानकारी मिल सके।
Reliance jio bharat gpt download
भारत में जब से Bharat GPT launch होने की खबर लोगो के सामने आई है, तब से देश के करोड़ों लोग Reliance jio bharat gpt download करने के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है कि Reliance jio bharat gpt download कैसे करे, Reliance jio bharat gpt download kanha se kar sakte hai, Reliance jio bharat gpt download karne ka tarika kya hai?
तो हम आपको बता देना चाहते है कि रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने अभी तक Bharat GPT launch date से जुड़ी official जानकारी का खुलासा नहीं किया है और न ही Reliance jio bharat gpt download से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने आई है। लेकिन हम आपको बता देना चाहते है कि Relaince Jio कंपनी जैसे ही अपने AI Tool Bharat GPT को भारत मे Launch कर देगा, अब तुरंत ही अपने मोबाइल के Google Play Store में जाकर Bharat GPT AI Tool Apps को Download कर सकते है।
Bharat GPT News Today in Hindi
इन्हे भी पढ़े
°Aman Gupta Car Collection: इन लक्जरी गाड़ियों का रखते है सोख
°Nora Fatehi Net Worth करोड़ों की है मालकिन, बॉलीवुड पर है दबदबा
शामिल है।
°Poonam Pandey Income 2024: पूनम पांडे की मोटी कमाई ही उन पर पड़ी भारी
°Sofia Ansari Income Per Month: जानिए कितना पैसा कमाती है सोफिया अंसारी