Beyond Snack Success Story: देखिए कैसे सिर्फ केले के चिप्स बेचकर कमाए करोड़ों रुपए

Beyond Snack Success Story : भारत कृषि प्रधान देश होने के बाद भी आज हमारे भारत में कई startup Grow हो रहे हैं। भारत आज कृषि के अलावा Business की दुनिया में भी आगे बढ़ रहा है। आज हमारे देश में कई ऐसे स्टार्टअप का उदाहरण है, जो केवल कुछ ही वर्षों की मेहनत के बाद Unicorn Startup तक पहुंच गए है। आज भारत में 100 से ज्यादा Unicorn Startups है, जिन्हे देखकर कई लोगो ने अपने Unic business ideas को use करके अपना Business स्टेबलिश करने में लगे हैं।

इसी StartUp की दुनिया से जुड़ी एक इंस्पायरिंग Real Story आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से लेकर आए है। इस Real Story में आप जानेंगे कि कैसे एक शख्स ने खुद के दम पर मेहनत करके सिर्फ केले के चिप्स बेचकर करोड़ों की Unicorn Startup वाली कम्पनी बना डाली है। आज की इस पोस्ट में आप भारत के Reality Show Shark Tank India में पहुंचे Beyond snack banana chips कंपनी की कहानी जानेंगे।

Beyond snack के फाउंडर मानस मधु ने अपनी इस कंपनी को महज कुछ वर्षो की कठिन तपस्या से banana chips बनाकर करोड़ों की कंपनी बना डाला है। ऐसे में ऐसे कई लोग है जो Beyond Snack Success Story के बारे में जानना चाहते हैं कि मानस मधु ने कैसे एक केले के चिप्स का business start किया और करोड़ों रु की कंपनी बनाने के सफर में किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। तो चलिए बिना देरी करे Beyond Snack Success Story के बारे में जानते है।

Beyond Snack Success Story – ऐसे हुए Beyond Snack कंपनी की शुरुवात

Beyond Snack Success Story
___Beyond Snack Success Story

केरल में रहने वाले Mahas Madhu ने Beyond Snack कम्पनी की शुरुवात साल 2020 में किए है। यदि हम मानस मधु की Education की बात करे तो Manas Madhu ने अपना MBA पूरा किए है और उसके बाद मानस मधु ने कई MNSc कंपनियों में Business कंसल्टेंट के तौर पर कई साल काम किए है। हम सभी की तरह मानस मधु का भी बचपन से सपना था कि उनका भी एक करोड़ों का Business हो और इसी सपने को पूरा करने के लिए मानस मधु ने साल 2018 में Dr. Jackfruit नाम से खुद की एक कंपनी की शुरुवात किए थे। इस स्टार्टअप में मानस मधु कटहल बेचा करते थे।

लेकिन Manas Madhu का यह पहला Startup बुरी तरह से फेल हो गया था, लेकिन मानस मधु ने हार नहीं मानी और वे एक new Business Ideas की खोज में लग गए। फिर साल 2020 में मानस मधु को Banana Chips बनाने का Business Ideas नजर में आया। केरेला में केले का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है तो मानस ने सोचा कि क्यों न वे इन केले के Chips बनाकर पूरी दुनिया में बेचे। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे ग्लोबल मार्केट में कोई भी कम्पनी अच्छी qulity वाले Banana Chips बनाकर नही बेचा करती थी। इसी अपॉर्चुनिटी को देखकर मानस मधु ने Beyond Snack Banana Chips कंपनी की शुरुवात कर दिए।

मानस ने Banana Chips business ideas को लेकर बढ़िया क्वालिटी वाले केले के chips बनाने शुरू कर दिए, और बढ़िया Marketing Strategy Use करके भारत के सभी राज्यो तक अपने केले के चिप्स को पहुंचाने लगे। Beyond Snack Banana Chips कंपनी जब शुरुवात में अपने केले से बने चिप्स बेचा करती थी, तो उनको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, उनके पास ज्यादा Orders भी नहीं आते थे लेकिन Manas Madhu ने इस बार हार नही मानी और लगे रहे। आज 3 से 4 सालो के बाद Beyond Snack करोड़ों की कंपनी बन चुकी है।

°Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai? जानिए पूरी हकीकत

Shark Tank India से मिली Beyond Snack को दुनिया में पहचान

साल 2020 में जब manas madhu ने अपना केले के चिप्स बनाने का business Start किए तब उनके पास ज्यादा Orders नही आते थे, लेकिन आज Beyond Snack कंपनी में banana chips के इतने orders आते है कि Manas Madhu ने करोड़ों की कंपनी बनाने का सपना पूरा हो गया है। मानस अपने केले से बने चिप्स के बिजनेस को विदेशों में भी बेचने की सोच रखकर भारत के Sony Network पर चल रहे Reality Show Shark Tank India में Funding की उम्मीद से पहुंचे और shark tank India के sharks को मानस का Banana Chips business ideas इतना पसन्द आया कि मानस को Shark Tank India से Fonding लेने का मोका मिल गया।

हम आपको बता दे कि मानस मधु Shark Tank India Season 1 के Episode 8 में आए थे और Manas Madhu ने Beyond Snack banana chips कंपनी को विदेशों में Expend करने के लिए 2.2 इक्विटी के लिए 50 लाख रुपए Shark Tank India के Sharks से निवेश मांगने की बात रखी। Shark Tank India के Sharks Aman Gupta और Ashaneer Grover को Manas Madhu का केले का बिजनेस आइडिया इतना पसंद आया की उन्होंने 2.2% इक्विटी के लिए 50 लाख रु की फंडिंग मानस को दे दिए।

Shark Tank India के Sony TV पर जब यह एपोसोड आया था, तब इस एपिसोड को लोगो का इतना प्यार मिला की उस साल Beyond Snack कंपनी की Sell में 10% की Grouth देखी गई थी। Beyond Snack की इस सफलता के बाद भारत के कई Investers ने भी Beyond Snack Founder Manas Madhu को Banana Chips Business के लिए Funding मिली है। इसका मतलब यह है कि Shark Tank India में Manas Madhu के केले के बिजनेस में पंख लग गए और Beyond Snack की ग्रोथ में बहुत तेजी देखने को मिली है।

°Poonam Pandey Income 2024: पूनम पांडे की मोटी कमाई ही उन पर पड़ी भारी

°Sofia Ansari Income Per Month: जानिए कितना पैसा कमाती है सोफिया अंसारी

°Urfi Javed Car Collection: करोड़ों की है मालकिन

Beyond Snack बन चुकी है करोड़ों की कंपनी

Manas Madhu की banana chips Beyond Snack कंपनी Shark Tank India में पचुने के बाद इतनी Grouth देखने को मिली है कि यह आज यह कम्पनी हर महीने करोड़ों रु के केले के chips बनाकर बेच रही है। यदि हम फंडिंग की बात करे तो Manas Madhu की इस कम्पनी को अब तक 4 दिग्गज निवेशकों से निवेश लेने का मोका मिल गया है।

Beyond Snack Valuation

यदि हम Beyond Snack Valuation की बात करे तो Manas Madhu के केले के चिप्स बनाने वाली कंपनी की वेल्यूशन आज करोड़ों रु हो गई है। आज Beyond Snack के चिप्स भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लाखो की संख्या में बिकते है। यदि आपने कभी Beyond Snack को नही खाया है तो आप अपने शहर के बाजार में जाकर या फिर Online Beyond Snack Order करके चिप्स को आसानी से पैसे देकर खरीद सकते है।

Q&A

Beyond Snack Owner कौन है

भारत की जानी मानी केले के चिप्स बनाने वाली Beyond Snack के मालिक का नाम Manas Madhu है।

Beyond Snack कंपनी की शुरुवात कब हुई

साल 2020 को भारत के केरल में Beyond Snack कंपनी की शुरुवात हुई है।

Beyond Snack Net Worth

यदि हम Beyond Snack Net Worth की बात करे यह Beyond Snack कम्पनी हर महीने भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में करोड़ों रु के केले से बने चिप्स बेचा करती है। Shark tank India Season 1 के 8 वे एपिसोड में पहुंचने के बाद उसी साल Beyond Snack की 10% Grouth देखने को मिली है। आज Beyond Snack की नेट वर्थ करोड़ों रु है।

Beyond Snack Founder कौन है

Beyond Snack कंपनी के फाउंडर Manas Madhu है।

Manas Madhu Income Per Month कितनी है

करोड़ों की वैल्यूशन वाली कम्पनी के मालिक मानस मधु की कंपनी हर महीने करोड़ों रु केले से बने चिप्स भारत और विदेशों में बेचती है। जिससे मानस मधु की हर महीने करोड़ों रु की income होती है।

इन्हे भी क्लिक करें

°Bast Mobile Under 12000 5G In India 2024: गजब का कैमरा, बैटरी और फिचर्स

°Aman Gupta Car Collection: इन लक्जरी गाड़ियों का रखते है सोख

°Nora Fatehi Net Worth करोड़ों की है मालकिन, बॉलीवुड पर है दबदबा

हमे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Beyond Snack Success Story को पढ़कर आपको केले के बिजनेस के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला होगा। यदि आपको Beyond Snack Success Story पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। यदि आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आपके सभी सवालों का जवाब जल्द ही देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?