शुरुआती लोगों के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स : beginner Trader intraday Trading kaise kare in Hindi : आज Stock Market को कौन नही जानता है। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर मे आधे से ज्यादा लोग Share Market से अमीर बनना चाहते है।
ऐसे में जो लोग प्रोफेशनल Traders है, वे बड़ी आसानी से Stock Market से पैसे कमा लेते है, लेकिन दिक्कत तब होती है, जब एक बिग्नेर Trader Market में अपना पैसा इन्वेस्ट करने के लिए सोचता है, लेकिन आज Stock Market में चल रहे Option Trading में फसकर अपना पूरा Capital Loss कर बैठता है।
यदि आप एक शुरुवाती Trader है, तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि Stock Market में आपका पैसा कम से कम loss हो और आप Option Trading या फिर Intraday Trading न करके Stocks में अपना पैसा लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करे। इसके अलावा आप Daly Chart Analisis करे।
°इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसे कैसे कमाए?
आज लोगो को लगता है कि Stock Market से पैसा कमाना काफी आसान है, लेकिन ऐसा होता तो आज सब आमिर होते।
सेबी की एक Report के अनुसार केवल भारत में 100 में से 90% लोग Intraday Trading और Options Trading में Loss कर रहे हैं।
यदि आप भी एक बिग्नेर Trader है और आप अपने Capital को Stock Market में Loss होने से बचाना चाहते हैं तो आज आप हमारे इस आर्टिकल beginner Trader intraday Trading kaise kare in Hindi में शुरुआती लोगों के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स के बारे में जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है।
°अब Forex Trading करना होगा आसान?
Beginner Trader intraday Trading kaise kare in Hindi
Stock Market की एक सबसे खास बात होती है कि यदि Stock Market में कोई व्यक्ति एक बार अपना पैसा Invest करके Intraday Trading और Options Trading कर लेता है, तो उसके बाद वह व्यक्ति कभी भी Stock Market को नही छोड़ सकता है।
ज्यादातर नए लोग Stock Market में अपना पैसा किसी दूसरे के Profit को देखकर लगाते हैं, उन्हे लगता है कि केवल एक या दो घंटे में लोग लाखो रु कमा रहे है, तो हम भी कमा सकते है और भूल जानते है कि Stock Market को बिना सीखे, समझे और समय बिताए कोई भी स्टॉक मार्केट से पैसे कमाकर अमीर नही बना है।
आज ऐसे कई लोग है, जो Stock Market से दिन का लाखो रु कमा रहे हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है, कि कोई व्यक्ति कैसे Stock Market से एक या दो मिनट में ही Intraday Trading करके लाखो रु कमा लेता है, तो इसका आसान सा जवाब है कि जब एक बिग्नेर Trader का Stop loss हिट होता है, तब बड़े Traders का लाखो रु में पॉफिट होता है।
°इंट्राडे ट्रेडिंग में लाभ कैसे प्राप्त करें?
शुरुआती लोगों के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स
यदि आप एक बिग्नर Trader है और आप भी Stock Market से कंसिस्टेंस पैसे कमाना चाहते है, तो आप हमारे द्वारा बतलाए गए निम्न स्टेप्स को ध्यान से follow करे। जिससे आपको Stock Market में नुकसान कम हो और आप Long Term में एक Profitable Trader बन सकें।
शुरुआती लोगों के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स निम्न है
- एक Income Source बनाए।
- अपनी Income का केवल 20% पैसा ही Stock Market में इन्वेस्ट करे।
- Stock Market में Intraday Trading करने से पहले Stock Market के बिहेवियर को समझे।
- Stock Market कैसे काम करता है, सीखे।
- Chart Pattern और कैंडेल्स्टिक Pattern अच्छे से याद करे।
- Daly 100 Stock के Chart का Analisis करे।
- सपोर्ट और रेजिस्टेंस को ढूंढे।
- Market के Trand को ढूढना सीखे।
- अपना एक Fix Setup बनाए।
- किसी के कहने पर Stock Market में अपना पैसा इन्वेस्ट मत करे।
- किसी भी Phone Coll या किसी जानने वाले से Coll Tips लेने से बचे।
- Daly 1 या 2 ट्रेड ही ले।
- Intraday Trading के दौरान ट्रेड लेने से पहले आपका Stoploss और टारगेट Fix होना चाहिए।
- हमेशा छोटे रिस्क पर बड़ा Profit मिलने की अपॉर्चनिटी हो तभी ट्रेड करे।
- एक डायरी बनाए और आज आपने क्या सीखा? उसकी Nots बनाए और उसे बार बार पढ़े।
- इसके बाद छोटे Capital के साथ स्टॉक मार्केट मे अपना पैसा इन्वेस्ट करें।
ऊपर हमने आपको कुछ Steps बतलाए है, जो एक बिग्नर ट्रेडर के लिए सिख लेना बहुत जरूरी है। हर एक शुरुवाती ट्रेडर बिना stock market के नियमो को समझे Stock Market में अपना पैसा intraday trading में invest कर देता है और अपना पूरा Capital Loss कर देता है। यदि आप भी अपने कैपिटल को लॉस होने से बचाना चाहते है, तो आप हमारे द्वारा बतलाए गए सभी कदमों को ध्यान से फॉलो करे।
°इंट्राडे ट्रेडिंग कौन से ऐप से करे?
Not: Stock Market में निवेश करना वित्तीय जोखिमों के अधीन होता है, इसलिए किसी Expert की सलाह लेने के बाद या फिर खुद के Risk पर Stock Market में अपना पैसा इन्वेस्ट करें।
हमे उम्मीद आपको हमारे इस आर्टिकल beginner Trader intraday Trading kaise kare in Hindi में Stock Market से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी। यदि आप हमारे द्वारा बतलाए गई इन नियमों का पालन करते है, तो आप कभी भी बड़ा Loss नहीं नहीं करेगे। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है या फिर आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे Comment Box में पूछ सकते है या फिर आप हमसे Whatsapp पर सीधे Contect कर सकते है।हमे आपकी मदद करने में खुशी होगी।