Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India : M3 प्रोसेसर के साथ एप्पल ला रहा है नया मैकबुक

Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India : Apple कम्पनी द्वारा बनाए जाने वाले Iphone और Macbook की डिमांड भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा होती है। पूरे दुनिया भर में एप्पल कम्पनी के गेजेट्स को ज्यादातर लोग काफी पसंद करते है। पूरी दुनिया के साथ साथ भारतीय बाजार में भी एप्पल Macbook की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Apple कम्पनी March 2024 महीने में अपना Apple MacBook Air 2024 launch करने वाली है।

Apple कंपनी के इस तगड़े Laptop में 66.5WH की पावरफुल बैटरी, 1080p का फेसटाइम कैमरा और कई अट्रेक्टिव फीचर्स देखने को मिलने वाली है। यदि आप Apple कम्पनी का एक शानदार Laptop/Macbook खरीदने की सोच रहे है, तो Apple कंपनी का Apple MacBook Air 2024 आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। तो चलिए बिना देरी किए Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India और Apple MacBook Air 2024 Price in India के बारे में जानते है।

Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India

Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India
__Apple MacBook Air 2024

Apple कम्पनी की तरफ से आने वाले सभी Macbook और Iphone को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। Apple कंपनी भारत में बढ़ती लेटेस्ट लैपटॉप की मांग देखते हुए Apple MacBook Air 2024 Launch करने की तैयारी कर रहा है।

यदि हम Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India की बात करे, तो हम आपको बता दे कि Apple कंपनी की तरफ से अभी तक Apple MacBook Air 2024 Launch Date सामने नही आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार Apple कंपनी March 2024 के महीने में एक इवेंट करने वाला है, जहां पर Apple कंपनी Apple MacBook Air 2024 को Launch करेगी। जिसे आप Apple MacBook Air 2024 Launch होने के बाद Apple कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है।

Apple MacBook Air 2024 Price in India | Apple MacBook Air 2024 की कीमत कितनी है?

Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India
__Apple MacBook Air 2024 price

Apple कंपनी की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में आने वाले Apple MacBook Air 2024 के कीमत बात करे, तो Apple कंपनी ने अभी तक Apple MacBook Air 2024 price in India से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर भी किया है।

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार apple कंपनी की तरफ से आने वाले Apple MacBook Air 2024 की कीमत 1,40,690 रु हो सकती है। Apple कंपनी का Apple MacBook Air 2024 भारतीय बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है, जिसकी कीमत 1,40,690 रु से ज्यादा देखने को मिलेगा।

°6000 mAh बैटरी और 50 MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F15 5G, जानिए कितनी है कीमत

°Nothing Phone 2a Price in India : 8 GB RAM और न्यू कैमरा मॉड्यूल वाला यह मोबाइल जल्द होगा लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

°Samsung Galaxy S23 Ultra 5G: 200MP वाला सैमसंग मोबाइल 27% हुआ सस्ता, जानें कितनी है कीमत,

Apple MacBook Air 2024 Specification

Apple MacBook Air 2024 Apple कंपनी की तरफ से आने वाला शानदार Macbook है, जिसमे Mac का Opreting System देखने को मिलेगा। Apple MacBook Air 2024 खास स्पेसिफिक्शन इस प्रकार है

BrandApple MacBook Air 2024
Apple MacBook Air 2024 Opreting System Mac
Apple MacBook Air 2024 Wieght1.51kg
Apple MacBook Air 2024 Warranty1 Year
Apple MacBook Air 2024 Battery Capacity 66.5 Wh
Apple MacBook Air 2024 Charger 33 W Fast charger
Apple MacBook Air 2024 Display
Size15.3 inches
Resolution 2880 x 1864 pixels
Apple MacBook Air 2024 Performance
Apple MacBook Air 2024 Processor Apple M3
CPU4 x Turbo Speed up to 3.5 GHz (Performance), 4 x Turbo Speed up to 2.4 GHz (Efficient)
Apple MacBook Air 2024 RAM8 GB DDR4
Apple MacBook Air 2024 Storage256GB SSD
Apple MacBook Air 2024 FeaturesFingerprint Sensor, Backlit Keyboard, Inbuilt Microphone

Apple MacBook Air 2024 Processor

Apple कंपनी अपने सभी मॉडल के लैपटॉप में बहुत ही दमदार Processor का इस्तेमाल किया है। यदि हम एप्पल की तरफ से आने वाले Apple MacBook Air 2024 में मिलने वाले Processor की बात करे, तो इस Upcoming Laptop में Latest M3 Chipset के साथ 3.5 GHz 4X terbo speed वाला Powerfull Processor देखने को मिलने वाला है।

Apple MacBook Air 2024 Battery and Charger

Apple कंपनी अपने Apple MacBook Air 2024 में Users को बढ़िया बैटरी एक्सपीरियंस देने के लिए इस Apple Upcoming laptop 2024 में 66.5Wh की बड़ी और पावरफुल बैटरी देखने को मिलनेवाली है, जिसे आप मात्र 1 सेकेंड में रिमूव कर सकते सकते है।

इसके अलावा यदि हम इस Macbook के चार्जर की बात करे, तो Apple के इस Laptop में आपको USB Type C मॉडल वाला 33 W का Fastcharger Apple कंपनी की तरफ से देखने को मिलता है। 

यदि हम Apple कम्पनी के Apple MacBook Air 2024 की बैटरी को Full Charge करने की बात करे, तो apple कंपनी के अनुसार आप 33W के Fast Charger से इस लैपटॉप की 66.5Wh की बैटरी को मात्र 70 मिनट के भीतर Full Charge कर सकते है।

Apple MacBook Air 2024 Display

यदि हम apple कंपनी के Apple MacBook Air 2024 में Apple की तरफ से मिलने वाली डिस्प्ले साइज की बात करे, तो Apple कंपनी Apple MacBook Air 2024 में आपको 15.3inches का Full HD Display देखने को मिलेगा। Apple कंपनी के इस 15.3 इंच वाले इस डिस्प्ले में 2880×1840 पिक्सल रेजुल्यूशन और 224 ppi पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलता है।

Apple MacBook Air 2024 Conectivity and Sensor

यदि हम एप्पल कंपनी के इस Apple MacBook Air 2024 के Connectivity और सेंसर की बात करे, तो हम आपको बता दें कि apple के इस Macbook में आपको थंडरबोल्ट, WiFi 7, ब्लूटूथ, v5.3 और 2x USB Type-c पोर्ट्स देखने को मिलेगा।

इसके अलावा Apple के इस लैपटॉप में आपको फिंगर प्रिंट सेंसर, बैकलिट कीबोर्ड और इनबिल्ट माइक्रोफोन देखने को मिलने वाला है।

Apple MacBook Air 2024 Review

आपको हमारे इस आर्टिकल Apple MacBook Air 2024 launch date in India और Apple MacBook Air 2024 price in India में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसे ही Apple कंपनी के Upciming और Latest Brand से जुड़ी ताजा जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।

इन्हे भी पढ़े

°100W का चार्जर और 50MP का सेल्फी कैमरा, जानिए कितनी है कीमत: Realme gt 5 Pro Price in India & Launch Date

°Apple Foldable iPhone Launch Date in India: Features, Design जानिए सबकुछ

°Apple Vision Pro Price in India: घर बैठे ले दुनिया की सबसे सुंदर चीजों का एक्सपीरियंस इस Apple गैजेट की मदद से

°Lenovo M20 5G Price In India

°Vivo V30 5G Price In India

°Samsung Galaxy S24 FE Launch Date in India : 108 MP Camera और 12 GB RAM, जानिए कितनी है कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?