Techno Gamerz Monthly Income : आज के समय में Online काम करके पैसा कमान काफी आसान हो गया है। दोस्तो आपने कई लोगो को यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में तो जरूर सुना होगा, लेकिन कई लोगो को तो विश्वास ही नहीं होता है कि Youtube में Content Creation करके हर महीने लाखो रुपए भी कमाए जा सकते है।
जी हां दोस्तो! आज हम बात करने जा रहे है Youtube का सबसे पॉपुलर चैनल Techno Gamerz Monthly Income की। Techno Gamerz का असली नाम Ujjwal Chaurasiya हैं जो केवल यूट्यूब से हर महीने लाखो रु Income कर रहे है। YouTube पर Ujjwal Chaurasiya का Populer YouTube channel हैं। जिसपर लोग अपना बहुत सारा प्यार देते है और इनकी हर गेमिंग वीडियो में मिलियन में views आते है।
Techno Gamerz Car Collection की बात करे तो Techno Gamerz YouTube से करोड़ों रुपए Income करके महंगी लक्जरी गाडियां खरीदते है। Techno Gamerz के पास mercedes Benz CLA और Audi 03 जैसी लक्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है।
Techno Gamerz कौन है
Techno Gamerz का असली नाम Ujjwal Chaurasiya है। जिनका जन्म 21 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में हुआ था। वर्तमान में Techno Gamerz की उम्र 21 वर्ष है। Ujjwal Chaurasiya का निक नेम उज्जू है। उज्ज्वल चौरसिया को Gaming करना, घूमना, लिखना, मूवी देखना और पढ़ने का बहुत सोख है। Ujjwal Chaurasiya एक सफल gemar, YouTuber और सोशल मीडिया Influencer है।
Techno Gamerz Monthly Income
Techno Gamerz Income: Techno Gamerz का यूट्यूब चैनल है जिसपर इनके 37 मिलियन (3 करोड़ और 7 लाख) Subscribers है। Ujjwal Chaurasiya ने साल 2017 में अपने Youtube करियर की शुरुवात किए है। शुरुवात के समय में इनके youtube channel की वीडियो पर views ही नही आते थे लेकिन बाद में इनकी वीडियो को लोगो का बहुत प्यार मिला और इनके यूट्यूब के गेमिंग चैनल पर 37 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और 998 से ज्यादा वीडियो अपलोड हो चुके है। हॉल ही में Ujjwal ने अपना एक ओर यूट्यूब चैनल बनाया था जिसपर आज 10 मिलियन से ज्यादा Subscribers की team है।
Techno Gamerz Monthly Income की बात करे तो Techno Gamerz अपने दोनो यूट्यूब चैनल से हर महीने 8 से लाख रु कमाती है। यदि इनके इंस्टाग्राम से कमाई की बात की जाए तो ujjwal के इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन Followers है जिससे ये हर महीने 5 से 7 लाख रु आसानी से कमा लेते है। इसके आलावा Techno Gamerz बड़े बड़े ब्रांड्स के साथ कॉलेब्रेशन और promotion करके भी लाखो रु कमाते है। Techno Gamerz Property और share market में भी इन्वेस्ट करके अच्छा पैसा कमा रहे है।
Techno Gamerz Net Worth
Techno Gamerz Net Worth: Ujjwal Chaurasiya net worth की बात करे तो टेक्नो गैमर्ज नेट वर्थ $4.1K डॉलर से $24.6M के बीच हो सकती है।Techno Gamerz ने पिछले 7 दिनों में $48K, पिछले 30 दिनों में $133k और पिछले 90 दिनों में $671k अनुमानित Income है।
Techno Gamerz Car Collection
Techno Gamerz car collection: Techno Gamerz आज Youtube और अपने सोशल मीडिया से हर साल करोड़ों रु कमा रहे है। Ujjwal Chaurasiya ने एक Interview देते हुए अपने बारे में बतलाया था कि उन्हें गेमिंग करने के अलावा लक्जरी Car Collection का भी सोख है।
Techno Gamerz Car Collection की बात करे तो इनके पर Mercedes Benz CLA और Audi 03 लक्जरी गाडियां है। यदि Mercedes Benz CLA कार की भारतीय बाजार में कीमत 40 लाख 75 हजार रुपए और Audi 03 की भारत में कीमत 45 लाख से 55 लाख रु है।