भारत में Bitcoin Trade कैसे करे : bitcoin me trading kaise kare

Bitcoin me trading kaise kare – आज पैसे की जरूरत किसे नही है और आज कौन ज्यादा पैसे कमाना नहीं चाहेगा। यदि बात पैसे कमाने की हो रही हो, तो आज Stock Market एक ऐसा जरिया बन गया है, जहां से आप अपने कैपिटल को कई गुना Grow कर सकते है और अपने पैसे को काम पर लगाकर पैसे से पैसे कमा सकते है।

यदि आपको Stock Market का अच्छा Knowladge है या फिर आप स्टॉक मार्केट में Tarding या फिर Investing करते है, तो आपने कभी न कभी Crypto Currency या फिर Bitcoin नाम जरूर सुना होगा।

पिछले 15 सालो में बिटकॉइन ने सारे Record तोड़ दिए है, यदि आपने साल 2010 में 1 bitcoin खरीदा होता, तो उस समय आपको मात्र ₹ 10 या ₹ 20 मे 1 बिटकॉइन मिल जाता, जिसकी वैल्यू आज कई हजार प्रतिशत बढ़ गई थी और आज आपको बहुत बड़ा profit हो जाता।

आज पूरी दुनिया में लाखो ऐसे लोग है, जो बिटकॉइन पर Investment या Trading करके लाखो रु कमा रहे है। यदि आपको Stock Market का अच्छा नॉलेज है, तो आपके लिए बिटकॉइन में Trading करना काफी आसान होगा। यदि आप भी भारत में bitcoin me trading kaise kare सीखना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Bitcoin Kya hai – What is Bitcoin

अक्सर हम Internet और Social Media पर बिटकॉइन नाम सुनते है, लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर बिटकॉइन क्या है?

bitcoin me trading kaise kare

यदि आपका जवाब नही है, तो हम आपको बताना चाहते हैं कि “Bitcoin एक Digital मुद्रा या Currency या फिर Crypto Currency है, जिसे पूरी दुनिया में Trade कर सकता है।”

आपको जानकर हैरानी होगी कि Bitcoin पूरी दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय Crypto Currency है, लेकिन बिटकॉइन की सबसे बड़ी खास बात है कि पूरी दुनिया में बिटकॉइन का एक भी नोट या सिक्का उपलब्ध नहीं है और बिटकॉइन दुनिया भर के किसी भी बैंक या फिर प्राइवेट कंपनियों के अधीन नहीं है।

Bitcoin पूरी दुनिया की सबसे बड़ी मुद्रा है, लेकिन अल साल्वाडोर एक ऐसा देश है, जिसने Bitcoin को एक वैध Currency घोषित किया है। Bitcoin में पैसे invest करने और ट्रेडिंग करने के लिए आपको डिजिटल तरीके से मल्टीचेन बिटकॉइन डॉट कॉम या फिर App द्वारा कर सकते है।

° ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है और कैसे करें? 

Bitcoin की शुरुवात कब हुई

यदि हम बिटकॉइन के इस्तिहास की बात करे, तो बिटकॉइन की शुरुवात साल 2009 में हुई थी और बिटकॉइन को बनाने का श्रेय सतोशी नाकामोटो नाम के गुमनाम डेवलपर को जाता है।

Bitcoin को Internet की दुनिया में इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है, वर्तमान में बिटकॉइन का किसी व्यक्ति, वस्तु, संस्था किसी कंपनी या फिर देश से कोई नियंत्रण नहीं है। शुरुवात में दुनिया के कई देशों में  बिटकॉइन खरीदने और बेचने पर प्रतिबंध था, लेकिन आज आप किसी भी देश में रहकर अपने कंप्यूटर या मोबाइल से Bitcoin में इन्वेस्ट कर सकते है।

क्या भारत में Bitcoin लीगल है

नहीं! शुरुवात में दुनिया के कई देशों की तरह भारत में भी बिटकॉइन पर पूरी तरह बैन थी, लेकिन आज भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कुछ App भारत में भी बिटकॉइन पर ट्रेडिंग की सुविधा दे रहे है।

यदि आप भारत में रहते है, तो Delta Exchange India भारत का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप Bitcoin जैसे सैकड़ों Currency पर Trading और इन्वेस्टमेंट कर सकते है।

लेकिन हम आपको बता देना चाहते हैं कि आज भी बिटकॉइन भारत में लीगल नहीं है और हम भारत में बिटकॉइन का इस्तेमाल किसी वस्तु या सुविधा के लेन देन में नही कर सकते है। केवल आप Bitcoin पर डिजिटल अपने कंप्यूटर और मोबाइल की मदद से इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग कर सकते है।

1 Bitcoin price in India

समय के साथ साथ बिटकॉइन की कीमतों में उतार चढाव होता रहता है। लेकिन यदि हम वर्तमान में 1 bitcoin की कीमत की बात करे, तो 1 Bitcoin = $59,218 है।

bitcoin me trading kaise kare

इस हिसाब से 1 Bitcoin price in India ₹49,67,500 होती है।

Bitcoin Price in india

1 Bitcoin = $59,218

1 Bitcoin price in Indian rupees = ₹49,67,500

Bitcoin कैसे खरीदे – Bitcoin kaise Buy karete hai

आज Bitcoin की बढ़ती कीमतों को देखकर लाखो लोग बिटकॉइन को खरीदना चाहते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगो को पता ही नही है कि बिटकॉइन कैसे खरीदते है?

यदि आप भी बिटकॉइन खरीदना चाहते है, तो हम आपको बता देना चाहते है कि आपको भारत में 1 बिटकॉइन खरीदने के लिए ₹49,67,500  या इससे ज्यादा कि कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा यदि आप बिटकॉइन में ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसके लिए यदि आपके पास $100 होने चाहिए।

यदि हम बात करे Bitcoin खरीदने कि तो यदि आप भारत में रहते है, तो आप Delta Exchange India app को play store se app download करके बिटकॉइन को खरीद सकते है।

वैसे तो आज इंटरनेट पर कई ऐसे प्लेटफार्म उपलब्ध है, जहां से आप Bitcoin पर इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग कर सकते है, लेकिन इन प्लेटफार्म में आपके साथ धोखा धड़ी और जालसाजी का खतरा होता है, लेकिन Delta Exchange India एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है और भारत में Delta Exchange India पर Crypto Currency में Trading करना लीगल है।

यदि आपके साथ Delta Exchange India धोखा धड़ी करता है, या फिर बिना किसी गलती के आपका Account ब्लॉक होता है, तो आप इसकी शिकायत भारत सरकार को कर सकते है। लेकिन delta Exchange India के अलावा जितने भी दूसरे प्लैटफॉर्म है, उनकी शिकायत आप कही भी नही कर सकते है।

°इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसे कैसे कमाए?

Bitcoin me Trading Kaise Kare

bitcoin me trading kaise kare

अब आप जानेंगे कि bitcoin me trading kaise kare? तो हम  आपको बता देना चाहते हैं कि बिटकॉइन में ट्रेडिंग करने के लिए आप निम्न बातो को ध्यान दें

  • सबसे पहले आपके फोन या Computer में Bitcoin Trading App download होना चाहिए।
  • इस ऐप में आपका trading Account होना चाहिए।
  • इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट लिंक करे।
  • फिर आप Mudrex app में USD Buy करे और उस USDT को अपने Delta Exchange India App में add करे।
  • अब आप अच्छे से चार्ट एनालिसिस करे।
  • फिर Trand के हिसाब से Bitcoin के Contract को Buy या Sell और Sell करे।

तो इस प्रकार से आप बिटकॉइन को खरीद सकते है और आप बिटकॉइन पर ट्रेडिंग कर सकते है। Delta Exchange India एक ट्रास्टेबल प्लेटफार्म है।

Delta Exchange India app की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यदि आप एक बिग्नर Trader है, तो आप इस प्लेटफार्म पर Option Selling करके भी हर दिन अच्छा पैसा कमा सकते है, जो कि आपको किसी दूसरे प्लैटफॉर्म में देखने को नहीं मिलता है।

कृपया ध्यान दीजिए – Stock Market में निवेश करना वित्तीय जोखिमों के अधीन है, Stock Market में Invet करने से पहले संबंधित दस्तावेज को ध्यान से पढ़े और अच्छे से सीखने के बाद अपने पैसे इंवेस्ट करे।

आपको हमारे इस आर्टिकल भारत में bitcoin me trading kaise kare में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट करके जरूर बताए।

Read More Usefull Articals

° तुरंत पैसा कैसे कमाए?

°गूगल वॉलेट ऐप डाउनलोड कैसे करें?

°पेटीएम से पैसे कैसे कमाए? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?