Google News App Kya Hai : हिंदी में गूगल न्यूज़ कैसे देखे

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल Google News App Kya Hai में। आज के समय में हम सभी अपने स्मार्टफोन में तरह तरह के समार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हमे ज्यादातर जानकारियां एक ही जगह उपलब्ध हो सके।

यदि आपको News पढ़ने का सोख है, तो उसके लिए आपको Google पर AajTak, NDtv, News 24, नवभारत जैसी कई ऐसी Websites देखने को मिल जायेंगी, जिनसे आप डेली NEWS पढ़ सकते है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि आपको इन Websites में एक एक करके जाने के बाद ही News पढ़ने को मिल सकती है।

लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि Google ने अपने सभी Android Smartphone Users के लिए एक ऐसा Platform बना दिया है, जहां पर आपको दुनिया की तमाम Populer Websites की News एक ही जगह पढ़ने को मिल जायेंगी, जिसका नाम Google ने Google News रखा है। तो चलिए बिना देरी किए हम Google News App Kya Hai और हिंदी में गूगल न्यूज़ कैसे देखे से जुड़ी तमाम जानकारी जानते है।

Google News App Kya Hai

Google News App एक ऐसा Online Platform है, जहां पर देश विदेश से जुड़ी सभी News एक ही जगह आसानी से पढ़ सकते है, इसके अलावा आप Google News के जरिए आप 12 से ज्यादा भाषाओं में पढ़ सकते है और इसके लिए आपको अलग से 1 रुपया भी खर्च करने की कोई जरूरत नही है।

Google News App Kya Hai

आज सस्ता Internet और Android Smartphone सभी के पास उपलब्ध है और जब से सभी के हाथों तक इंटरनेट पहुंचा है, तब से ज्यादातर लोग अपनी जरूरत की सभी जानकारी और News आदि अपने फोन पर ही देखना पसंद करते है।

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आप अपने स्मार्टफोन को कही भी ले जाकर अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है और इसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च नहीं करने पढ़ते है, लेकिन टीवी में आपको अपनी पसंद की सही जानकारी ढूढने में काफी दिक्कत होती है और इसे कही भी ले जाना काफी मुस्किल होता है।

आज इंटरनेट की दुनिया में Google और Youtube एक ऐसे प्लेटफार्म बन गए है, जहां पर आपको आपके अपसंड की सभी जानकारी Video और Text के Format में आसानी से मिल जाती है।

°प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें ?

हिंदी में गूगल न्यूज़ कैसे देखे

Google News आज के समय में बहुत ही बढ़िया ऐप है। इस ऐप के जरूर आप कही से भी देश दुनिया से जुड़ी तमाम जानकारी बड़ी आसानी से पढ़ सकते है। आज Internet पर और भी कई ऐसे तरीके है, जहा से आप कोई भी news आसानी से पढ़ सकते है, लेकिन google News Application के जरूर आपको दुनिया की 50 से ज्यादा भाषाओं में News पढ़ने को मिलती है।

इसके अलावा Google News Application में Google की Top News Website भी उपलब्ध होती है, जिसके कारण आपको इस ऐप के अलावा किसी दूसरे ऐप में जाने की कोई ज़रूरत नही है।

Google News App में आप Aaj Tak, NDTV, news 24, news 18, नवभारत, जागरण, Times of India, Economic Tims जैसे कई देश के बड़े News Article पढ़ने को मिलते है और इसके लिए आपको किसी दूसरे प्लैटफॉर्म और Website में जाने की कोई जरूरत नही है।

आप Hindi, English, Panjabi, Gujarati, Marathi, Tamil, Telugu के अलावा 50 से ज्यादा National और इंटरनेशनल भाषाओं में News एक ही जगह पढ़ने को मिल जाते है

° एपीके ऐप डाउनलोड कैसे करें?

बस इसके लिए आपको निम्न लिखित Steps को Follow करना होगा

  • सबसे पहले अपने फोन में Google News App download करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने फोन में Google News App Install करे।
  • अब आप अपनी Email ID और password डालकर अपना Account बनाए।
  • इसके बाद आपके फोन में Google Play Store का Home page खुल जायेगा। यहाँ पर आपको देश विदेश की Populer News English में पढ़ने को मिलेगी।
  • GOOGLE News app में अपनी भाषा बदलने के लिए आप ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे Profile Icon को क्लिक करे।
  • इसके बाद Language and Region’s of Interest पर क्लिक करे
  • अब अपनी भाषा को चुने।
  • इसके बाद Add बटन पर क्लिक करे।

आपके फोन में Google News की Language Change हो जायेगी और इस प्रकार से आप अपने पसंद की कोई भी जानकारी एक जगह आसानी से हासिल कर सकते है।

आपको हमारे इस आर्टिकल Google News App Kya Hai में बतलाई गई जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमे Comment box में अपना सवाल पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जल्द से जल्द देंगे।

इन्हे भी पढ़े

° Lawa O2 Smartphone Details : सिर्फ 7999 रु में मिलेगा 5000mAh Battery, 8GB RAM और 50 MP वाला Camera

°100W का चार्जर और 50MP का सेल्फी कैमरा, जानिए कितनी है कीमत: Realme gt 5 Pro Price in India & Launch Date

°Apple Foldable iPhone Launch Date in India: Features, Design जानिए सबकुछ

°Apple Vision Pro Price in India: घर बैठे ले दुनिया की सबसे सुंदर चीजों का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?