गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए : Google Play Store se Paise Kaise Kamaye

गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए : Google Play Store se Paise Kaise Kamaye – नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे आज के इस Google Play Store se Paise Kaise Kamaye आर्टिकल में। आज के समय में पैसा कमाना बहुत जरूरी है। आज हमे हर छोटी – बड़ी चीजों और जरूरतों के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यदि आपके पास सही Knowladge है, तो आप Google Play Store की मदद से हर महीने लाखो रु Part Time काम करके कमा सकते हैं।

जब बात पैसा कमाने की हो रही होती है, तो आज के समय में पैसा कमाने के कई तरीके है, लेकिन यदि आप  Cooding और App Development कर सकते है, तो Google Play Store में अपनी सर्विसेज देकर अच्छे पैसे कमा सकते है। तो चलिए बिना देरी किए Google Play Store se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में सीखते है।

Google Play Store क्या है? What is Google Play Store

Google Play Store se Paise Kaise Kamaye
___Google Play Store se Paise Kaise Kamaye

Google Play Store, Google का एक Product है, जिसकी शुरुवात Google ने सभी अपने Android Smartphone Users के लिए किए थे। Google Play Store में आपको Education, Reading, Business, Make Money, Online Earning, Social Media, Entertainment, Health, Beauty, Fitness जैसे कई कैटेगिरी से जुड़ी Apps देखने को मिलते है, जिन्हे आप अपने Android Smartphone में Dowload कर सकते है और Google Play Store में उपलब्ध सभी apps का इस्तेमाल कर सकते है।

हम आपको बता देना चाहते हैं कि Google Play Store में आपको लाखो Apps देखने को मिलते है और गूगल Play Store का इस्तेमाल हर दिन करोड़ों लोग अपनी जरूरत के हिसाब से करते है। Google Play Store का इस्तेमाल करने के लिए बस आपको यह सीखना होगा, कि आखिर google play store काम कैसे करता है। यदि आप यह सिख लेते है, तो आप Google Play Store के apps का इस्तेमाल कर सकते है साथ ही Google Play Store से पैसे भी कमा सकते है।

Google Play Store ऐसा Apps Store hai, जिसका इस्तेमाल सिर्फ Android Smartphone Users ही कर सकते है। Google Play Store का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Google Email ID और Password का होना बहुत जरूरी है, यदि आपके पास Google Play Store में Account है, तो आप बड़ी आसानी से Google Play Store की मदद से कोई भी app download कर सकते है।

Google Play Store के भीतर आपको एक ऊपर की तरफ एक सर्च बॉक्स दिखाई देता है, यदि आपको Play Store के भीतर कोई app नही मिलता है, तो आप Google Play Store के Search Box में उस app का नाम लिख कर Search करे, जिसे आप Download करना चाहते है, तो उस Keywords को Google Play Store के Search box में लिखकर आप उस app को ढूंढ सकते है और उस app को Downlaod कर सकते है।

गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए : Google Play Store se Paise Kaise Kamaye

Google Play Store se Paise Kaise Kamaye

जैसा कि हम जानते हैं Google Play Store एक Online Service Provider है, जिसे गूगल ने सभी Android Users के लिए बनाया है। Google Play Store के भीतर आपको Gaming, Entertainment, Business, Money, Finance और Books जैसे कई Category से जुड़े Apps Download करने को मिलते है। जिनका इस्तेमाल आप Make Money Online के लिए बड़ी आसानी से कर सकते है।

Google Play Store से पैसा कमाने का एक ओर तरीका है

  • Google Play Store पर खुदका app Publish करके पैसा कमाना।

Google Play Store पर खुद का ऐप पब्लिश करके पैसे कैसे कमाए

आज के समय में यदि आपको app development कर सकते है या फिर आप खुद का app बना सकते है, जो Users या लोगो की किसी Problem को Solve करता है, तो आप यह काम करके Google Adsense और paid Service की मदद से Google Play Store से अच्छी कमाई कर सकते है।

Google Play Store से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको App Development करना होगा। उसके बाद आप Google.com में जाकर Google Play Store Console में जाकर अपने email ID और password डालकर अपना एक Unik Account Create करना होगा।

जब आप Google Play Store Console में अपना Account Create कर लेंगे, उसके बाद आप आपने App को वहा पर Publish कर सकते है और पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

याद रहे: Google Play Store में अपना Apps Publish करने से पहले आपको Google से एक वैध लाइसेंस लेना होगा, उसी के बाद आप Google Play Store में अपना एप्लीकेशन पब्लिश कर सकते है।

° यूट्यूब डाउनलोड कैसे करे?

Google Play Store द्वारा खुदके apps से पैसे कमाने का तरीका

Google Play Store Console का लाइसेंस लेने के बाद जब आप अपना Apps को Google Play Store Console पर अपना ऐप्स Publish कर देंगे, उसके बाद आप कई तरीके से अपने apps के थ्रू पैसे कमा सकते है।

  • Google Adsense
  • Paid Service
  • Apps Sell

खुदका Apps बनाकर पैसा कमाने का तरीका

Google Adsense द्वारा खुदके apps से पैसे कमाए

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका Google Adsense है। जब आप Google Play Store Console कर लेंगे, उसके बाद आप अपने apps पर Google Adsense से एप्रूबल लेने के बाद अपने apps के भीतर Google Ads चलाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

खुदके apps में Paid Service देकर पैसा कमाए

यदि हम Google Play Store से पैसे कमाने एक दूसरे तरीके के बात करे, तो आप अपने Apps के भीतर कोई कोर्स या फिर Paid Service देकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

खुदके apps से पैसा कमाने का सबसे अच्छा उदाहरण Uber, Oll, Amagon, Zometo, Flipkart, Unacedmy, Bujis है। आप अपने दैनिक जीवन में Amagon, oll, Swiggy जैसे कई apps का इस्तेमाल करते होंगे, जिन्हे आपने कभी न कभी Google Play Store से ही Download किया होगा।

आपने देखा होगा कि शुरुवात में इस ऐप्स को बहुत कम लोग ही जानते थे और इस्तेमाल करते थे, लेकिन आप इन्टरनेट का दौर चल रहा है, जिसका इस्तेमाल करके आज हर कोई मोटा पैसा कमा सकता है।

आप इन्ही Apps से Inspired होकर अपना एक Unik App बनाकर अपनी Paid Service देकर अपने apps से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

°टेराबॉक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए?

°एपीके ऐप डाउनलोड कैसे करें : apk app kaise download kare?

अपने ऐप्स को सेल करके पैसा कैसे कमाए

अपने apps को sell करके आज के समय में हजारों लोग करोड़ों रु तक Charge करते है। दरअसल इन्टरनेट की लोकप्रियता के कारण आज के समय में हमारे भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे कई ऐसी मल्टी नेशनल कंपनिया है, जो लोगो से apps Development कराती है और उस app के Rights के बदले लाखो और करोड़ों में तक देने को तैयार रहती है।

आज के समय में आपने Dream 11, Real 11, रामी सर्कल जैसे कई apps के बारे में सुना होगा और इस्तेमाल भी किए होंगे। क्या कभी आपने सोचा है कि ये apps रातों रात इतने लोकप्रिय कैसे होते जा रहे है और इतना पैसा कैसे कमाते है?

इसका आसान सा जवाब है कि ये ऐसे ऐप्स है, जो लोगो की जरूरत को पूरा करते है या यू कहे कि ये apps किसी Problem को सॉल्व करते है, इसी लिए आज के समय में करोड़ों लोग इन Apps को Download करके इस्तेमाल करते है, जिससे इन apps को डेवलप करने वाले इन apps द्वारा अपनी Servises देकर करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं।

आपको हमारे इस आर्टिकल Google Play Store se Paise Kaise Kamaye में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही पैसा कैसे कमाए? से जुड़े नए नए Ideas सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।

° बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

° पैसे कैसे कमाए 2025 में ?

° Bharat Me Petrol Pump Business Se Paise Kaise Kamaye?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?