OnePlus Ace 3 Pro Launch Date in India : 12 GB RAM और 5400 mAh बैटरी के साथ OnePlus Smartphone निर्माता कंपनी ने OnePlus Ace 3 Pro Launch Date in India Announced कर दिए है। जल्द ही OnePlus कंपनी की तरफ से Launch होने वाले OnePlus Ace 3 Pro फोन में 64 मेगा पिक्सल का बढ़िया क्वालिटी वाला Rear Camera देखने को मिलता है।
जैसा की हम जानते है। OnePlus Smartphone निर्माता कंपनी एक चाइनीज कंपनी है, जो पूरी दुनिया में अपने शानदार फीचर्स वाले Smartphone बनाने के नाम से पहचानी जाती है। OnePlus Ace 3 Pro 5G Smartphone में 6.82 inches की Display और 5400 mAh वाली बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W का Fast Charger देखने को मिलता। तो चलिए बिना देरी किए OnePlus Ace 3 Pro Launch Date in India और OnePlus Ace 3 Pro Price in India के बारे में जानते हैं।
OnePlus Ace 3 Pro Launch Date in India (OnePlus Ace 3 Pro कब लॉन्च होगा)
OnePlus कंपनी स्टाइलिश डिजाइन वाले Smartphone बनाती है, जिसमे बहुत सारे खास फीचर्स देखने को मिलते है। भारतीय बाजार में बढ़ती 5G Smartphone की डिमांड को देखते हुए Oneplus कंपनी बहुत जल्द OnePlus Ace 3 Pro 5G को लॉन्च करने वाली है।
यदि हम OnePlus Ace 3 Pro Launch Date की बात करे, तो OnePlus Smartphone मेकर्स की तरफ से अभी तक OnePlus Ace 3 Pro launch date in India के बारे में कोई भी Official जानकारी प्राप्त नही हुई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार OnePlus कंपनी OnePlus Ace 3 Pro 5G Smartphone को 23 अप्रैल 2024 को Launch कर सकते है।
°Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India Price and Specification
° Flipkart Apple Iphone 14 Pro Max 5G Price in India & Specification
OnePlus Ace 3 Pro Price in India (OnePlus Ace 3 Pro की कीमत कितनी है)
यदि हम OnePlus कंपनी की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार mee Launch होने वाले OnePlus Ace 3 Pro 5G Price in India की बात करे, तो हालाकि अभी तक OnePlus कंपनी की तरफ से OnePlus Ace 3 Pro price से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नही है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार OnePlus कंपनी की तरफ से लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 3 Pro 5G की कीमत भारतीय बाजार में 40000 से 50000 रु के बीच में देखने को मिल सकती है।
OnePlus Ace 3 Pro Specification
OnePlus Ace 3 Pro Processor
OnePlus कंपनी लगभग अपने सभी मॉडल के Smartphone में बढ़िया क्वालिटी वाले Processor का इस्तेमाल करती है, जिससे OnePlus Phone को चलाने वाले Users को बढ़िया एक्सपीरियंस देखने को मिले।
यदि हम OnePlus कंपनी की तरफ से आने वाले OnePlus Ace 3 Pro Smartphone में में मिलने वाले Processor की बात करे, तो OnePlus कंपनी की तरफ से OnePlus Ace 3 Pro Smartphone में Andriod v14 पर Based Snaipdragen 8 Gen 3 वाले चिपसेट के साथ 3.2 GHz Clock Speed Octa Core Processor देखने को मिलता है। जो OnePlus Ace 3 Pro 5G Smartphone को काफी स्मूथ performance देता है।
OnePlus Ace 3 Pro Colour Options
यदि हम OnePlus Ace 3 Pro Phone में मिलने वाले Colour Options की बात करे, तो इस शानदार स्मार्टफोन में OnePlus कंपनी की तरफ से सिल्की ब्लैक और फ्लोवी अमरोल्ड वाले दो Colour वेरिएंट देखने को मिलता है।
OnePlus Ace 3 Pro Display
OnePlus कंपनी की तरफ से आने वाले OnePlus Ace 3 Pro Smartphone में 6.82 inches वाली LTPO AMOLED पैनल वाली डिस्प्ले देखने को मिलता है। जिसमे 1440×3168px रिजॉल्यूशन में 510 ppi पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलता है। OnePlus Ace 3 Pro Smartphone Panch हॉल Type Corved hai डिस्प्ले के साथ आता है।
OnePlus Ace 3 Pro RAM and Storage
यदि हम OnePlus कंपनी की तरफ से अप्रैल 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 3 Pro 5G Smartphone में मिलने वाले RAM की बात करे, तो इस शानदार 5G स्मार्टफोन में Data को Save करने और Phone को स्मूथ चलाने के लिए OnePlus कंपनी की तरफ से 12GB RAM और 256GB Internal Storage देखने को मिलता है। इसके अलावा आपको OnePlus Ace 3 Pro Smartphone में 512GB Internal Storage वाला ऑप्शंस भी देखने को मिलेगा, जिसके कारण आप जितना चाहे अपनी Photos, Videos और Files को Save करके रख सकते है।
OnePlus Ace 3 Pro Camera
आज कल पूरे भारत में ज्यादातर लोगो को Selfy लेने और Video Recording करने के लिए बढ़िया Qulity वाले स्मार्टफोन की Recuirmant होती है। आज हर कोई चाहता है कि उसके पास बढ़िया Camera क्वालिटी वाला Phone हो।
ऐसे में भारतीय बाजार में बढ़िया कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए OnePlus कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में launch होने वाले OnePlus Ace 3 Pro Smartphone के रियर साइड 64 MP + 50 MP + 48 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे आप एचडीआर, स्लो मोशन, टाइम लेप्स जैसे कई फीचर्स के साथ बढ़िया क्वालिटी में कंटिन्यू वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
इसके अलावा OnePlus Ace 3 Pro 5G Smartphone के सामने की तरफ 32 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जिसमे आप 4k qulity में कंटिन्यू वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
OnePlus Ace 3 Pro Battery and Charger
यदि हम OnePlus कंपनी की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में Launch होने वाले OnePlus Ace 3 Pro Phone के साथ मिलने वाले Battery और charger की बात करे, तो OnePlus Ace 3 Pro Phone में 5400 mAh वाली बहुत ही powerful Battery देखने को मिलती है, जो इस स्मार्टफोन को बढ़िया बैकअप देती है। इसके अलावा OnePlus Ace 3 Pro Smartphone में 5400 mAh वाली Battery को Charge करने के लिए OnePlus कंपनी 100W का Fast Charger देती हैं, जिसके कारण हम OnePlus Ace 3 Pro Smartphone को मात्र 28 मिनट में 0% से 100% तक Full Charge कर सकते है।
OnePlus कंपनी की तरफ से आने वाला स्मार्टफोन में लगने वाले बैटरी पूरी तरह से नॉन रिमूवेबल होती है। इसके अलावा OnePlus Ace 3 Pro Smartphone को वायरलेस चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। OnePlus Ace 3 Pro 5g Smartphone में रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।
OnePlus Ace 3 Pro Review And Unboxing
आपको हमारे इस आर्टिकल OnePlus Ace 3 Pro Launch Date in India में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और upcoming Smartphone in India के बारे ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया में फॉलो करे।
इन्हे भी पढ़े
°Apple Foldable iPhone Launch Date in India: Features, Design जानिए सबकुछ
°8GB RAM और 100W फास्टचार्जिंग के साथ वीवो मचाएगा हंगामा | Vivo X100s Launch Date in India & Price