Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India Price : यदि आप गेमिंग के सोकीन है और एक बढ़िया Qulity वाला 5G Gaming Mobile खरीदने की सोच रहे है, तो भारतीय बाजार में realme कंपनी बहुत जल्द Realme GT Neo 6 SE Gaming phone को मिडरेंज के Budget सेगमेंट में Launch करने की तैयारी कर रही है।
Realme GT Neo 6 SE Gaming Smartphone में आपको 6.72 inche की बड़ी डिस्प्ले, 5500 mAh की Battery, 108 MP Camera और Octa core (3.2 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2 GHz, Cortex A510) Processor देखने को मिलता है। तो चलिए बिना देरी किए Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India और Realme GT Neo 6 SE price in India के बारे में Full Details जानते है।
Realme GT Neo 6 SE Specification
Realme GT Neo 6 SE Processor
Realme कंपनी के Smartphone को भारतीय बाजार में ज्यादातर लोगो को बहुत पसंद आते है क्योंकि Realme कंपनी फोन स्टाइलिश डिजाइन वाले होने के साथ साथ बढ़िया Features भी देखने को मिलते है।
भारतीय बाजार में बढ़ती 5G टेक्नोलोजी वाले Smartphone की डिमांड को देखते हुए Realme कम्पनी Realme GT Neo 6 SE Mobile phone को बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार Realme GT Neo 6 SE एक Gaming Smartphone है, जिसमे Realme की तरफ से Android v14 पर Based स्नैपड्रेगन 7 जेनरेशन 3 चिपसेट के साथ 3GHz clock Speed वाला ओक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो Gaming के दौरान इस स्मार्टफोन की Performance को काफी स्मूथ बनाता है।
° Flipkart Apple Iphone 14 Pro Max 5G Price in India & Specification
Realme GT Neo 6 SE Camera
यदि हम realme कंपनी की तरफ से आने वाले Realme GT Neo 6 SE Phone में मिलने वाले कैमरा की बात करे, तो इस शानदार 4G, 5G स्मार्टफोन में फ्रंट साइड 108 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera OIS Setup देखने को मिलता है। जिससे आप Full HD Qulity Slow Motion, Time लेप्स, सुपरमून और एचडीआर क्वालिटी में Continue Video Recording कर सकते है।
इसके अलाव Realme GT Neo 6 SE Smartphone में 32 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जिससे हम 4k qulity के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। इसके अलावा Realme GT Neo 6 SE Phone के कैमरा में आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Realme GT Neo 6 SE Display
यदि हम Realme GT Neo 6 SE Smartphone में Realme कंपनी की तरफ से मिलने वाली Dispaly की बात करे, तो Realme GT Neo 6 SE Smartphone में 6.72 inches (17.07 cm) की display देखने को मिलती है।
जो कि 1240 x 2772 pixels Screen Resolution के साथ आती है। इसके अलावा 412 ppi पिक्सेल डेंसिटी और 144 Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।
Realme GT Neo 6 SE Battery and Charger
Realme कंपनी की तरफ से आने वाले Realme GT Neo 6 SE Smartphone में Realme कंपनी 5500 mAh वाली पॉवरफुल डिस्प्ले देखने को मिलती है, जो पूरी तरह से Non रिमूवेबल होती है।
इसके अलावा Realme कंपनी Realme GT Neo 6 SE स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए USB Type C Charging Support वाला 100W का फास्ट चार्जर देती है, जिससे यदि हम Realme GT Neo 6 SE Mobile को Full Charge करते है, तो उसमे हमको कुल 28 मिनट का समय लगता है।
Realme GT Neo 6 SE RAM and Storage
यदि हम Realme कंपनी के Realme GT Neo 6 SE Smartphone में मिलने वाले RAM और Internal Storage की बात करे, तो Realme GT Neo 6 SE Phone में Realme कंपनी की तरफ से 8GB RAM और 256 GB Internal Storage देखने को मिलता है, जो Realme GT Neo 6 SE Smartphone की Performance को काफी स्मूथ बनाता है।
Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India Price
यदि आप एक बढ़िया डिजाइन वाला गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने को सोच रहे है, तो Realme कंपनी की तरफ से आने वाला Realme GT Neo 6 SE 5G Smartphone आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है।
यदि हम Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India की बात करे, तो हम आपको बता दे कि Realme कंपनी की तरफ से Realme GT Neo 6 SE Launch Date से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल जानकारी प्राप्त नही हुई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो Realme कंपनी Realme GT Neo 6 SE स्मार्टफोन को अप्रैल 2024 महीने तक भारतीय बाजार में Launch कर सकते है।
Realme GT Neo 6 SE Price in India
यदि हम Realme GT Neo 6 SE Price in India की बात करे, तो Realme कंपनी की तरफ से आने वाले Realme GT Neo 6 SE Smartphone की कीमत भारतीय बाजार में 35,990 Rupees देखने को मिलती है। यदि आप एक बढ़िया गेमिंग स्मार्टफोन तलाश रहे है, तो Realme GT Neo 6 SE Smartphone आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।
Realme GT Neo 6 SE Reviews
आपको हमारे इस आर्टिकल Realme GT Neo 6 SE में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे Comment box में जरूर बतलाए और ऐसी ही Upcoming Smartphone in India के बारे में ताजा जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।
इन्हे भी पढ़े
°Apple Foldable iPhone Launch Date in India: Features, Design जानिए सबकुछ
°8GB RAM और 100W फास्टचार्जिंग के साथ वीवो मचाएगा हंगामा | Vivo X100s Launch Date in India & Price