शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए: Share Market me Paisa Kaise lagaye or kaise kamaya

Share Market me Paisa Kaise lagaye or kaise kamaya: Share Market जिसे ज्यादातर लोग सट्टा बाजार भी कहते है। शेयर बाजार में हर दिन लाखो लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते है और शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते है और पैसा कमाते है। “The Harsad Mehta Story – scam 1992 में harsad mehata ने भी शेयर market की परिभाषा बताई थी कि “शेयर मार्केट एक ऐसे दरिया है, जो पूरे देश के पैसे की प्यास बुझा सकता है और में इस दरिया में डुबकी लगाना चाहता है।”

इस वेब सीरीज के आने के बाद से आज ज्यादातर लोग हरसद मेहता की तरह रातो रात शेयर मार्केट से पैसा कमा कर आमिर बनाना चाहते है, लेकिन यह पूरी तरह से सच नही है। समय समय पर सेबी एक रिपोर्ट पब्लिश करता है जिसमे शेयर मार्केट में Online trading कराने वाले सभी ब्रोकर से सेबी डाटा लेता है और बतलाया जाता है कि उनके प्लेटफार्म पर कितने लोग रजिस्टर है, कितने लोग शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर रहे है और कितने लोग असल में प्रॉफिट कमा रहे है और उस रिपोर्ट में हैरान कर देने वाला सच सामने आता है कि यदि शेयर मार्केट में एक दिन में यदि 100 लोग investment करते है तो उनमें से 95% लोग loss करते है।

Share Market me Paisa Kaise lagaye or kaise kamaya
___शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए

यदि आप Share Market me Paisa Kaise lagaye or kaise kamaya से जुड़ी सटीक जानकारी इंटरनेट पर तलास रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है। इस आर्टिकल में आप Share Market me Paisa Kaise lagaye और stock market se Paisa Kaise Kamaye से जुड़ी पूरी और सही जानकारी जानने को मिलेगी, इसलिए हमारे इस आर्टिकल शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए को पूरा पढ़े।

Disclaimer : Share Market में पैसे लगाना वित्तीय जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी Expert से सलाह जरूर लें।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए: Share Market me Paisa Kaise lagaye or kaise kamaya

Share market में पैसा लगाने और शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज होता है Demate Account. यदि आप जानते है कि डीमैट अकाउंट क्या होता है और आपका पहले से डीमेट अकाउंट है तो बहुत बढ़िया है, लेकिन हम हमारी इस पोस्ट में शेयर मार्केट से पैसा कमाने के तरीकों के सभी पहलुओं की बिग्नर लेवल की जानकारी देना चाहते है, इसलिए आप डीमैट अकाउंट के बारे में फिर से जान सकते है।

°[1 Lakh per Month] Mobile se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe in Hindi

°Beyond Snack Success Story : देखिए कैसे सिर्फ केले के चिप्स बेचकर कमाए करोड़ों रुपए

Demate Account kya hai

Share market में किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने के लिए या फिर शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए एक ऑफिशियल अकाउंट की जरूरत पड़ती है, जिसके द्वारा इन्वेस्टर्स ट्रांजक्शन करता है, उस अकाउंट को ही डीमैट अकाउंट कहते है।

हम आपको बता देना चाहते है कि भारत में Angel one, Zerodha, Groww, Upstock जैसे कई ब्रोकर है जिनपर आप अपना एक ट्रेडिंग अकाउंट जिसे डीमैट अकाउंट भी कहते है, बना कर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट शुरू कर साथ है।

Share market में ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए : Demat account Opening Document

Share Market me Paisa Kaise lagaye or kaise kamaya
___Demat Account Opening Document

भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी ब्रोकर के पास अपना Demat account खुलवाने के लिए आपके पास जिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है , उनकी लिस्ट आपको नीचे पढने को मिलेगी

  • आवेदक की Gmail ID/Password
  • आवेदक का Mobile Number
  • आवेदक का आधारकार्ड
  • आवेदक का पेनकार्ड
  • आवेदक का बैंक खाता की 6 महीने की स्टेटमेंट
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का डिजिटल सिग्नेचर प्रूफ

यदि आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है, तो हमने आपको जो आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट दिए है, आप उन्हें अपने पास में रखकर किसी भी ब्रोकर के पास अपने मोबाइल से सिर्फ 10 मिनट में अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है।

°Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai? जानिए पूरी हकीकत

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं : Share Market me Paisa Kaise lagaye

Share Market me Paisa Kaise lagaye or kaise kamaya
___Share Market me Paisa kaise lagaye

Share market में पैसा लगाने के लिए सबसे जरूरी चीज है, आपके पास खुदका डीमैट अकाउंट होना। हम मान कर चालते है कि अब तक अपने खुदका एक डीमैट अकाउंट बना लिया है। अब आप जाएंगे कि आखिर कैसे आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते है?

Share market में इन्वेस्टमेंट करना बहुत आसान है, लेकिन यदि आप बिना सीखे या फिर बिना नॉलेज लिए शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते है, तो आपका पैसा डूबने का खतरा होता है, इसलिए आप जब भी शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करे, तो उसे पहले आप उन शेयर्स के बारे में पूरी A to Z जानकारी हासिल कर ले, उसके बाद ही शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करे।

Share Market me Paisa invest karne se pahle kya kare?

शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान दे

  • एक अच्छा ब्रोकर को चुने।
  • अच्छा शेयर को चुने।
  • अपना budget सेट करे।
  • योजना बनाए।
  • अब इन्वेस्टमेंट करे।

° एक अच्छा ब्रोकर को चुने

आज कल लोगो को शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्टमेंट करने की इतनी जल्दी होती है कि वे बिना सीखे और समझे, किसी दूसरे की बात में आकर बिना अच्छा ब्रोकर चुने, अपना सारा का सारा पैसा इन्वेस्ट कर देते है और जब उन्हें उस पैसे की जरूर पड़ती है, तो उन्हें उस ब्रोकर के पास से पैसा निकालने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है और अंत में हजारों रू extra Charge देकर पैसा निकल पाते है। इसलिए जब भी आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करे, तो एक अच्छा सा ब्रोकर चुने।

°अच्छा शेयर का चयन करे

जब भी आप शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करे, तो सबसे पहले शेयर्स की लिस्ट बना ले और इन शेयर की पूरी history, Balance sheet, profit loss जैसे अंदर की जानकारी ढूंढे और सब सही लगे, तभी उस शेयर में पैसा इन्वेस्ट करे।

° अपना बजट सेट करे

आप जब भी शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करे, तब आप उतना ही पैसा अपने साथ लेकर आए, यदि वो पैसा पूरा का पूरा डूब भी जाएगा, तो आपको फर्क नही पड़ेगा। कुछ लोग अपना घर, गाड़ी, गहने, कीमती सामान बेच कर पैसा शेयर मार्केट में लगाते है और जब loss हो जाता है, तो डिमोटिवेट होकर इमोशन में आकर गलत फैसले लेने लगते है। जो की पूरी तरह से गलत है।

°Poonam Pandey Income 2024: पूनम पांडे की मोटी कमाई ही उन पर पड़ी भारी

°Sofia Ansari Income Per Month: जानिए कितना पैसा कमाती है सोफिया अंसारी

°Urfi Javed Car Collection: करोड़ों की है मालकिन

शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए : Share Market se paise kaise kamaya

Share Market me Paisa Kaise lagaye or kaise kamaya
___Share Market se Paise Kaise Kamaye

शेयर मार्केट से पैसा कमाने और रातों रात अमीर बनने के कई तरीके है, जिनके बारे में आप नीचे जानेंगे, तो चलिए बिना देरी किए जानने है शेयर मार्केट से पैसा कमाने का तरीका क्या है

  • Share market में बढ़िया शेयर खरीद के long tarm इन्वेस्टिंग करके पैसा कमाए।
  • Intraday इन्वेस्टमेंट करके शेयर मार्केट से पैसा कमाए।
  • Option trading करके शेयर बाजार से पैसा कमाए।
  • IPO में पैसा इन्वेस्ट करके शेयर मार्केट से पैसा कमाए।
  • म्यूचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट करके शेयर मार्केट से पैसा कमाए।
  • Refer & Earn करके शेयर मार्केट से पैसा कमाए।
  • टेक्निकल एनालिसिस सीखकर शेयर मार्केट से पैसा कमाए।

अच्छे शेयर का चयन करे

जब भी आप शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करे, तो उससे पहले अच्छे से किसी शेयर के बारे में Analisis जरूर करे, और जब आपको लगे कि यह स्टॉक हर तरह से आपके लिए अच्छा है और पैसा इन्वेस्ट करने का अभी सही समय है, तब आप लॉन्ग टर्म प्लानिंग के साथ अच्छे शेयर में इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते है। उदाहरण के लिए Tata Motors का शेयर को देख लीजिए। साल 2023 में Tata Motors के शेयर की कीमत 300 से 359 रु थी लेकिन ठीक एक साल बाद उनकी कीमत आज 700 रु हो गई है।

Intraday ट्रेडिंग करके पैसा कमाए

यदि आपके पास सीमित समय के लिए ही पैसा है और आपको Intraday ट्रेडिंग की अच्छी नॉलेज है, तो आप Intraday टेडिंग करके शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते है।

Option trading करके पैसा कमाए

आज हर ट्रेडर शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसा कमान चाहता है क्योंकि option trading में आप मात्र 5000 रु से ट्रेडिंग कर सकते है और एक दिन के 2 से 3 हजार रुपए कमा सकते हैं। लेकिन हम आपको बता देना चाहते है कि ऑप्शन ट्रेडिंग में आप Nifty 50, Bank nifty, finnifty, और स्टॉक के options पर ट्रेडिंग करके है, जिनका प्राइज Thita DK लगने की वजह से हर एक मिनट में कम होता जाता है। इसलिए ऑप्शन ट्रेडिंग में 95% लोगो का नुकसान होता है। इसलिए पूरी तरह से सीखने के बाद ही आप ऑप्शंस में ट्रेडिंग करे।

IPO में इन्वेस्ट करके पैसा कमाए

हर महीने एक Unicone कंपनी शेयर मार्केट से निवेश पाने के लिए IPO लेकर आती रहती है। यदि उस कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल डाटा Strong है, तो आप IPO में भी पैसे इन्वेस्ट करके शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते है।

म्यूचुअल फंड में निवेश करके पैसा कमाए

यदि आपको Share market की थोड़ी बहुत भी knowladge नहीं है और आप शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते है, तो म्यूचुअल फंड आपके लिए शेयर मार्केट से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है, लेकिन आप जब भी जिस किसी म्यूचुअल फंड में अपना पैसा इन्वेस्ट करे, तो उस म्यूचुअल फंड के बारे में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड ध्यान से जरूर देख ले, कि उस म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 10 सालो में कितने % का रिटर्न दिया है, उसी के बाद आप म्यूचुअल फंड में अपना निवेश करे।

Refer & Earn करके पैसा कमाए

शेयर मार्केट से बिना Investment करे पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, Refer & Earn. आज कल लाखो लोग अपने Youtube channel में किसी स्टॉक मार्केट ब्रोकर का लिंक शेयर करके हर महीने लाखो रु कमा रहे है। यदि आपके पास भी सोसल मीडिया में अच्छी ऑडियंस है, तो आप भी Refer & Earn करके शेयर मार्केट में बिना इन्वेस्ट करे पैसा कमा सकते है।

Techenical Analisis सीखकर पैसा कमाए

यदि आपके पास शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसा नहीं है और आपको शेयर मार्केट से पैसा कमाना है, तो आप टेक्निकल एनालिसिस सीखकर शेयर मार्केट से जुड़े नए लोगो को टेक्निकल एनालिसिस सिखा कर अच्छा पैसा कमा सकते है।

इन्हे भी क्लिक करें

°Bast Mobile Under 12000 5G In India 2024: गजब का कैमरा, बैटरी और फिचर्स

°Aman Gupta Car Collection: इन लक्जरी गाड़ियों का रखते है सोख

°Nora Fatehi Net Worth करोड़ों की है मालकिन, बॉलीवुड पर है दबदबा

हमे पूरी उम्मीद है कि हमारे आर्टिकल Share Market me Paisa Kaise lagaye or kaise kamaya में बतलाई गई जानकारी से आपको शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कैसे करे और शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए से जुड़ी पूरी जानकारी अच्छे से मिल गई होगी।

यदि आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है, हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेगे और आप हमारे इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करे। जिससे आपके दोस्तो को भी शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए से जुड़ी पूरी जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?